नालंदाबिग ब्रेकिंगराजगीर

नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का शताब्दी समारोहः हर गांव तक पहुंचे सेवा 

राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर नगर के आरआईसीसी में नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा सह शताब्दी समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बैंक के अध्यक्ष सह अस्थावां विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जो सहकारी आंदोलन की एक सदी से अधिक की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक बना।

डॉ. जितेन्द्र कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि यह आयोजन केवल एक बैंकिंग संस्था की आमसभा नहीं है, बल्कि यह एक सदी से अधिक समय से सहकारी आंदोलन, किसानों की सेवा और ग्रामीण विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का उत्सव है। उन्होंने बैंक की वित्तीय उपलब्धियों को विस्तार से साझा किया।

  • कुल जमा राशि: 2,27,04,89,129.16 रुपये
  • ऋण अग्रिम: 3,17,26,39,075.83 रुपये
  • सीआरएआर (CRAR): 31.86%
  • ग्रॉस एनपीए: 3.86%
  • नेट एनपीए: 2.78%
  • शुद्ध लाभ: 1,05,38,372.40 रुपये
  • अंश पूंजी: 29,94,17,841.33 रुपये

डॉ. कुमार ने जोर देकर कहा कि ये आंकड़े बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाते हैं।

अपने संबोधन में डॉ. कुमार ने बैंक की भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हर गाँव तक बैंकिंग सेवाएँ पहुँचाना है। हम चाहते हैं कि प्रत्येक किसान को ऋण, बीमा और तकनीकी सहायता मिले, महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें, बच्चों को शिक्षा और बुजुर्गों को सम्मान प्राप्त हो। यह दृष्टिकोण बैंक के सामाजिक और आर्थिक समावेशन के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

बैंक के उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 100 वर्षों की इस गौरवशाली यात्रा में बैंक ने अनगिनत उपलब्धियाँ हासिल की हैं। सहकारी आंदोलन के माध्यम से हमने ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाया है। उन्होंने पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों) को बैंक की रीढ़ बताते हुए उनकी भूमिका की सराहना की।

बैंक के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार चौधरी ने मंच संचालन करते हुए बैंक की शताब्दी यात्रा की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि पैक्स हमारी नींव, हमारी ताकत के नारे के साथ बैंक ने पैक्स समितियों को ऋण, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भुगतान और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) सुविधा में सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसके अतिरिक्त 29 पैक्स की मिल संबंधी समस्याओं का समाधान भी बैंक की तत्परता से संभव हुआ है।

बैठक के दौरान पैक्स अध्यक्षों द्वारा उठाई गई धान अधिप्राप्ति से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा हुई। डॉ. जितेन्द्र कुमार ने इन समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर मिल सके।

इस समारोह में बैंक के निर्देशक मंडल के सदस्य सूर्यकांत प्रसाद मंडल, सुधा सिन्हा, मिथलेश पासवान, रणवीर कुमार सिन्हा, नमिता कुमारी, अशोक कुमार, बालमिकी प्रसाद, मोजिबुर रहमान, राम विलास प्रसाद सहित जिला और पटना से आए अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, पैक्स, व्यापार मंडल, बुनकर समिति, मछुआ समिति, सब्जी समिति आदि के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.