बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चेन स्नेचिंग करते एक युवक को महिला ने रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने युवक को यात्रियों के चंगुल से चंगुल से छुड़ाकर थाना लाया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से महिला का सोने का चैन और कटर बरामद हुआ है।
पीड़िता संगीता देवी दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजवनपर गांव की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां दिल्ली जाने के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ रही थी। इस दौरान युवक भीड़ का फायदा उठाकर गले से चैन काट लिया। जिस पर तुरंत उसकी नजर पड़ गई और वह यवक का हाथ पकड शोर मचाने लगी।
बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मघा काको बिगहा निवासी राजू पासवान के पुत्र मनीष कुमार को चेन और कटर के साथ पकड़ा गया है। युवक प्लेटफार्म नंबर दो पर एक महिला के गले का चेन कट कर भाग रहा था। महिला द्वारा आवेदन दिया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- Rajgir Glass Bridge : जानें राजगीर ग्लास ब्रिज की खासियत, जो पर्यटकों का मन मोह लेता है
- WhatsApp New Features: व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल जरुर करें
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
- जानें क्या है डोमिसाइल और कितना जरुरी है यह Domicile प्रमाण पत्र
- BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाषा की अनिवार्यता खत्म करना सरकारी मूर्खता