इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर प्रखंड के खुदागंज बाजार में चैती शारदीय नवरात्रि के अवसर पर श्री दुर्गा पूजा प्रबंधन समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। कलश स्थापना से पूर्व मीठी कुआं से जल भरकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में रथ पर सजी मां दुर्गा की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। जय माता दी के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
यह शोभायात्रा इस्लामपुर, राजगीर और जहानाबगीचा सड़क मार्ग से होते हुए दुर्गा मंडप पहुंची। जहां प्रधान कलश को स्थापित किया गया। जबकि अन्य कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने घर ले गए। इस आयोजन के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी।
श्री दुर्गा पूजा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, मंत्री रिपू कुमार, मुन्ना विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार, चिंटू गुप्ता आदि ने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थापित की जाती है। इस बार शोभायात्रा में 3100 कलश शामिल किए गए। जिसमें खुदागंज, इमादपुर, वरदाहा, पनहर, डौरा, रसुलीबिगहा, खरजमा, विष्णुबगीचा, बेगमपुर, सेरथुआ, जहानाबगीचा सहित एक दर्जन गांवों के महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
इस आयोजन को सफल बनाने में पहलाद पांडेय, मुकेश कुमार, बबलू स्वर्णकार, सतीश चौधरी, धर्मवीर सिंह, राजेश मिस्त्री, रंजीत यादव, चंदन कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस पावन अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक राकेश कुमार और मिथलेश यादव भी मौजूद थे।
इसी क्रम में इस्लामपुर थाना के आत्मा गांव में भी चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर तालाब से जल भरकर 101 कलशों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के मंडप पहुंचने के बाद कलशों को विधिपूर्वक स्थापित किया गया।
दुर्गा पूजा प्रबंधन समिति के अनुसार ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिमा स्थापना की जाती है और इस वर्ष के आयोजन के लिए 25 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष सुनील वर्मा, सचिव कुंदन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद, राजीव कुमार रंजन उर्फ जयपाल यादव, हरेंद्र कुमार, निशा वर्मा, संटू पांडेय, सर्वेश प्रसाद आदि शामिल हैं।
वहीं, इस्लामपुर प्रखंड के कोचरा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा भी ग्रामीणों के सहयोग से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पूजा प्रबंधन समिति के सदस्य घनश्याम सिंह और सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रतिमा स्थापना से पूर्व पैमार नदी से जलभरकर 351 कलशों के साथ श्रद्धालु मंडप पहुंचे और कलशों को विधिवत स्थापित किया। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में आलोक कुमार, सुनील कुमार, शंकर कुमार, रामप्रवेश पासवान, अरुण चौरसिया, शिवशंभू प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद, सुखसागर कुमार, सिकंदर यादव, नीकू कुमार, रामा शंकर प्रसाद, सियाशरण प्रसाद, गणेश प्रसाद, आदित्य कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।
- Waqf Amendment Bill: काली पट्टी बांधकर पढ़ी अलविदा जुमे की नमाज
- अब ईद का खास इंतजार, दुल्हन बनी इस्लामपुर बाजार
- निविदा प्रक्रिया शुरूः बाबा मखदूम साहब की मजार पहुंच सड़क होगी चौड़ी
- IG गरिमा मल्लिक ने इस्लामपुर DSP-2 कार्यालय का निरीक्षण किया, दिए सख्त निर्देश
- Sheetalashtami : माता शीतला मंदिर में उमड़ेंगे श्रद्धालु, लगेगा भव्य मेला
- बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलखंड का हुआ रुटीन विंडो ट्रैलिंग
- बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड ने पारित किया 233.78 करोड़ का लाभकारी बजट
- परवलपुर थाना पुलिस की सामने आए होश उड़ा देने वाले कारनामे
- ACS सिद्धार्थ के शिक्षकों को वेतन भुगतान आदेश बाद मची अफरातफरी
- नाबालिग से धोखा: अधेड़ पति निकला कई बच्चों का पिता, पुलिस ने भेजा जेल