नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरु डीह गांव निवासी उमेश साव का 6 वर्षीय नाती धर्मेंद्र कुमार, जो गुरुवार के दोपहर करीब 3 बजे से लापता था, उसका शव आज शुक्रवार की सुबह गांव के छठ घाट के निकट नोनाई नदी में तैरता अवस्था में मिला।
नदी में शव होने की जानकारी पर ग्रामीणों ने बालक के शव को पानी से बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर नगरनौसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है।
मृत बालक धर्मेंद्र कुमार नूरसराय थाना क्षेत्र के नूरसराय बाजार निवासी कुणाल साव का पुत्र था।वह अपने माँ के साथ छठ पूजा को लेकर नानी घर भदरु डीह गांव आया था।
गुरुवार के दोपहर करीब 3 बजे घर से खेलने निकला था देर शाम नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा काफ़ी खोजबीन भी किया गया, लेकिन बालक नहीं मिल सका। शुक्रवार के सुबह गांव के छठ घाट के निकट बालक का शव नोनाई नदी में तैरता अवस्था में मिला।
इधर घटना की जनकारी मिलते ही नगरनौसा सीओ अरुण कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरजा कुमारी के प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पंद्रह सौ रुपये नगद उपलब्ध कराए।
थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है।
-
चंडी प्रखंड का सबसे हॉट पंचायत, यहाँ धनबल-बाहुबल-वर्चस्व की टूटती है सारी सीमाएं
-
बॉयफ्रेंड संग बाइक पर घुमने निकली युवती संग गैंगरेप, बनाया वीडियो
-
3 दिन से लापता छात्र का शव कुआं में मिला, हत्या की आशंका
-
खुदागंज पुलिस ने चोरी के समान समेत चोर को पकड़ा
-
रुखाई पंचायतः चौथी बार भी जीत की माला हड़पने की तिड़कम में जुटी अंजली