अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      महाअभियान के तहत नौ बजे सुबह से नौ बजे रात तक होगा कोरोना टीकाकरण

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा बस स्टैंड के पास स्थित सभागार भवन में पर्व त्योहार को लेकर दूसरे प्रदेशों से आनेवाले लोगों का टीकाकरण के लिए नगरनौसा प्रखंड में 12 घंटे तक टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई। उक्त केंद्र पर प्रात: नौ बजे से नौ बजे रात तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

      प्रखंड में बारह घंटे टीकाकरण कार्य का यह पहला सेंटर हैं। बारह घंटे टीकाकरण सेंटर का उद्घाटन नगरनौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम राज ने किया।

      मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम राज ने कहा की पहले यहां महा अभियान चलाकर हर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है और बचे हुए लोगों को इस नए केंद्र में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक कोविड के टीके लगाए जाएंगे। इससे खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को अपना टीकाकरण कराने में आसानी होगी।

      इस मौके पर सीडीपीओ जया कुमारी,चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार,अस्पताल प्रबंधक प्रमोद कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

      Corona vaccination will be done from nine oclock in the morning to nine oclock in the night under the campaignउधर‌ उस्मानपुर समुदाय भवन में शुक्रवार के दिन कैला पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया शंभू कुमार की अध्यक्षता मे सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के साथ कोरोना का वैक्सीनेशन, स्वच्छता अभियान एवं जल जीवन हरियाली मिशन को पंचायत में जोर शोर से चलाने के संबंध में बैठक किया। जिसमें नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य एवं नवनिर्वाचित सरपंच मंटू कुमार ने भाग लिया।

      इस बैठक में नवनिर्वाचित मुखिया ने सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को अपने-अपने वार्ड मे कोरोना पंजी, प्रभात फेरी, हर घर दस्तक का कार्य करने पर बल दिया।

      इस मौके पर वार्ड सदस्य निकी देवी, नवल किशेर पासवान, जितेंद्र प्रसाद, अशर्फी देवी, धनन्जय कुमार, सुभाष कुमार, निर्जली देवी, सीमा देवी, संगीता देवी, उमेश यादव, राहुल कुमार, आशा देवी, नितु देवी ने उपस्थित थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!