राजगीर (नालंदा दर्पण)। गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित मुखियापति हत्याकांड (Crime in Nalanda) का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। हत्या के पीछे अवैध बालू का कारोबार का मामला सामने आया है। मुखियापति बालू उठाव का विरोध करता था।
राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार के अनुसार गत 25 जुलाई की शाम करीब 7 बजे गिरियक से कतरीसराय जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित उच्च विद्यालय आदमपुर के सामने दो स्कॉर्पियो वाहनों पर सवार अपराधकर्मियों ने मुखियापति बलबीर यादव उर्फ बालो का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। मृतक का शव बाद में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था।
इस वारदात की गंभीरता को देखते हुए राजगीर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में नीतीश कुमार, सुधीर यादव, रौशन कुमार उर्फ कस्तूरी, सुनील कुमार उर्फ अनिकेत और रोहित कुमार शामिल हैं। इनमें से अधिकांश आरोपितों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपित नीतीश कुमार पर पहले से ही हत्या का प्रयास, अपहरण, चोरी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं अन्य आरोपितों पर भी विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम में विभिन्न थानों के प्रभारी और तकनीकी शाखा के विशेषज्ञ शामिल हैं। इस मामले में अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। इस मामले में कुल 12 नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जल्द ही इस मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल