हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा पुलिस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में छापेमारी कर इसलामपुर थाना पुलिस ने अनुमंडल के टॉप टेन सूची में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश इसलामपुर के पचलोवा गांव निवासी वकील यादव का पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है। उसे कुछ माह पहले बदमाश को हत्या के केस में जमानत मिली थी।
लेकिन, जेल से निकलने के बाद कुख्यात ने पंचलोवा पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार उर्फ पवन की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। इस मामले में बदमाश फरार चल रहा था।
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अनुमंडल के टॉप टेन सूची का बदमाश है। हत्या के केस में जमानत पर रिहा होने पर बदमाश के ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था। आरोपी को गुप्त सूचना पर इसलामपुर पुलिस गिरफ्तार की। आरोपी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।
इस बदमाश पर इसलामपुर थाना में दो केस दर्ज था। एक केस में आरोप पत्र दाखिल है। एसपी के आदेश पर अनुमंडल और थाना के टॉप टेन सूची में शामिल बदमाशों की सघन गिरफ्तारी अभियान चलाई जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन क्लस्टर हाउसिंग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
सिपाही बनने की भोर दौड़ लगा रहे युवक की करंट लगने से मौत, मचा कोहराम
लहेरी थाना पुलिस ने सड़क पर बीमार गाय का इलाज करवा दिया मानवता का परिचय
सोहसराय में नालंदा जिला का पहला आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का हुआ उद्घाटन