लहेरी थाना पुलिस ने सड़क पर बीमार गाय का इलाज करवा दिया मानवता का परिचय

Laheri police station introduced man to treat sick cow on the road 1

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आम तौर पर पुलिस हादसा और मारपीट वाली घटनाओं में पीड़ित को इलाज करने के लिए अस्पताल ले जाती हुई दिखती है।

मगर लहेरी थाना पुलिस का एक मानवीय चेहरा शहर की सड़क पर देखने को मिला, जहां एक बीमार गाय का इलाज डॉक्टर को बुलवाकर सड़क पर ही पुलिस ने करवाया।

दरअसल, लहेरी के थानेदार दीपक कुमार का मानना है कि चाहे कोई भी प्राणी हो, उसके प्रति दया की भावना होनी चाहिए। ऐसी ही सीख उनके द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को दी जाती है और उसी का परिणाम है कि सड़क पर बीमार पड़ी गाय का उनके पुलिस पदाधिकारी द्वारा इलाज कराया गया।

उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर बेजुबान सड़क पर तड़पता मिले तो उसके इलाज के लिए पहला जरूर करें। इससे बड़ी सेवा दुनिया में कोई नहीं है।

error: Content is protected !!