29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    रक्षा बंधन के दिन केके पाठक का आदेश प्रायः बेअसर, इस हाई प्लस टू स्कूल के प्राधानाचार्य ने दिया गजब जबाव

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला में आज बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश का मिला जुला असर देखने को मिला। कहीं शिक्षक नदारत रहे तो कहीं बच्चे। कहीं शिक्षकों अनुपस्थिति कम रही तो कहीं बच्चों की।

    जवाहर कन्या प्लस टू विद्यालय झींगनगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिल देव प्रसाद यादव ने बताया कि सभी शिक्षक उपस्थित रहे, लेकिन बच्चे नदारत रहे । यहाँ  सिर्फ 10 बच्चे ही विद्यालय आए।

    इसी बीच जीएमके हाई स्कूल प्लस टू इस्लामपुर में न तो बच्चे नजर आए और न ही शिक्षक।

    वहाँ मौजूद प्रधानाचार्य संजय कुमार राय ने भी गजब जबाव दिया। उनका कहना था कि उनके द्वारा सभी शिक्षकों को सूचना दे दी गई थी, पर जो दूर से आते हैं, उनकी इच्छा पर है,