बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव के पास वन सूअर के हमले से एक महिला की मौत हो गई। है। मृतका की पहचान पटना जिला के बख्तियारपुर के लक्ष्मणपुर गांव निवासी बिजली पासवान की 28 वर्षीया पत्नी इंदू देवी के रूप में की गई है।
खबरों के मुताबिक बख्तियारपुर के लक्ष्मणपुर से वह अपने मायके नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव आ रही थी। तभी उसे प्यास लगी और रास्ते मे चल रही बोरिंग के समीप जाकर पानी पीने लगी।
उसी दौरान वन सूअरों ने हमला कर दिया। गोद से बच्चा छिटकर दूर जा गिरने से वह सकुशल बच गया। वहीं, महिला पर हमला कर वन सुअरों ने उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो घटनास्थल पर पहुंचे।
इसके बाद जख्मी हालत में महिला को इलाज के लिए नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लेकर गांव पहुंचे। पर्व के मौके पर हुए इस घटना से पूरा गांव मर्माहत हो उठा।
घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना की पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन क्लस्टर हाउसिंग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
- रक्षा बंधन के दिन केके पाठक का आदेश प्रायः बेअसर, इस हाई प्लस टू स्कूल के प्राधानाचार्य ने दिया गजब जबाव
- सिपाही बनने की भोर दौड़ लगा रहे युवक की करंट लगने से मौत, मचा कोहराम
- लहेरी थाना पुलिस ने सड़क पर बीमार गाय का इलाज करवा दिया मानवता का परिचय
- सोहसराय में नालंदा जिला का पहला आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का हुआ उद्घाटन