“साइबर अपराध को खत्म करने के लिए तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जनता को भी सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए…. श्री भरत सोनी, पुलिस अधीक्षक, नालंदा।”
मानपुर (नालंदा दर्पण)। साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नालंदा पुलिस ने मानपुर थाना क्षेत्र से चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ₹36,78,155 नकद, सोने-चांदी के आभूषण, 15 मोबाइल, एक लैपटॉप, प्रिंटर, चार डेबिट कार्ड, छह पासबुक, तीन सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस कार्रवाई की जानकारी दी।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को भारत सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल से इन साइबर ठगों की सूचना मिली थी। इसके आधार पर एसपी ने विशेष छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने मानपुर थाना क्षेत्र के डम्बर बिगहा गांव में छापेमारी की। इसमें डम्बर बिगहा निवासी दयानंद कुमार और उसके दो बेटे रोहित कुमार और नीतीश कुमार के अलावा परवलपुर थाना क्षेत्र के शिवचक गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने साइबर अपराध से अर्जित बड़ी मात्रा में नकदी और कीमती सामान बरामद किया, जिसमें शामिल हैं-
- ₹36,78,155 नकद।
- ₹4.41 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण।
- 15 मोबाइल फोन।
- एक लैपटॉप और प्रिंटर।
- तीन सिम कार्ड, चार डेबिट कार्ड।
- छह पासबुक और एक चेकबुक।
- एक अपाची मोटरसाइकिल।
कैसे करते थे ठगी? गिरफ्तार साइबर ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स के जरिए लोगों को ठगते थे।
लॉटरी का झांसा: ये ठग “केरला लॉटरी” का झांसा देते थे और लोगों से हर दिन इनाम जीतने के नाम पर ऑनलाइन पैसे मंगवाते थे।
लोन का वादा: आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे एडवांस शुल्क वसूलते थे।
वेबसाइट और मोबाइल नंबर बंद करना: ठगी के बाद ये अपने सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट्स को बंद कर देते थे ताकि पीड़ित उनसे संपर्क न कर सके।
पूछताछ के दौरान ठगों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी सिम कार्ड और जब्त उपकरणों के माध्यम से साइबर ठगी करते थे। उन्होंने ठगी के पैसों से नकदी जमा की। गहने खरीदे और अन्य संपत्तियां अर्जित कीं।
फिलहाल गिरफ्तार ठगों के खिलाफ नालंदा साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इन अपराधियों के नेटवर्क और अन्य संभावित आरोपियों की जांच कर रही है। पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। लोगों को ऐसे झांसों से बचने और सतर्क रहने की जरूरत है।
- सक्षमता पास शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान शुरू, जानें प्रखंडवार शेड्यूल
- हिलसा प्रखंड पैक्स चुनाव: रोमांचक मुकाबले में कई नए चेहरों का उदय
- हिलसा पैक्स चुनाव: बारा पंचायत से अजय कुमार को लगातार चौथी बार मिली बड़ी जीत
- थानेदार बने मसीहा: बेहोश युवक को खुद स्ट्रेचर खींचकर पहुंचाया इमरजेंसी वार्ड
- ACS सिद्धार्थ ने शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण को लेकर दिया बड़ा आदेश