बताया जाता है कि बीती रात पुलिस गश्ती की ड्यूटी करने के बाद जब वे घर पहुंचे तो अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें ईलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे जिला पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक सब इंस्पेक्टर ललन सिंह इस्लामपुर थाना में कई वर्षों से पदस्थापित थे। वे इस्लामपुर में ही किराए के मकान में परिवार को साथ लेकर रहते थे। रात्रि ड्यूटी कर जब वे सुबह घर पहुंचे तो अचानक तबीयत बिगड़ गई।
तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
मृतक एसआई 55 वर्षीय ललन सिंह अरवल जिला के बंसी थाना क्षेत्र के बखोरी बीघा गांव के रहने वाले थे। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा 4 बच्चों को छोड़ गए।
- रणक्षेत्र में तब्दील हुआ चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर, 2 गुटों में जमकर मारपीट, 4 छात्र जख्मी
- नाबालिग लड़की का अधजला एवं सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी
- नव वर्ष-2024 का पहला दिन 1 जनवरी को बंद रहेगा राजगीर नेचर-जू सफारी
- अवैध संबंध के कारण विवाहिता की हत्या, पुलिस बता रही सुसाइड
- करायपरसुराय में युवक की हत्या, दोस्त ने ही रात अंधेरे कटपटी में मारी गोली