अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      चंडी पंचायत समिति की सामान्य बैठक जल्द बुलाने की माँग, क्योंकि…

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड में पिछले छह माह से पंचायत समिति की सामान्य बैठक नही होने से नाराज एक गुट के पंचायत समितियों ने जल्द बैठक बुलाने को लेकर पंचायत राज पदाधिकारी को आवेदन दिया है।

      पंचायत समिति सदस्य दया यादव, अनिल कुमार, कमलेश कुमार सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि  पिछले छह माह से पंचायत समिति की सामान्य बैठक नही हुई है। दो साल गुजरने को है। इस दो साल में महज दो ही बार पंचायत समिति की बैठक हुई है।

      पंचायत समिति की बैठक में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि भाग लेते है। हर तीन माह पर होने वाला बैठक में जनता की समस्या, विकास एजेंडा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होती है। मगर न तो अधिकारी बैठकों को लेकर कोई रुचि दिखा रही है और न ही प्रमुख व जनप्रतिनिधि।

      इस कारण चंडी प्रखंड की ना तो जनता की मुद्दों का हल निकल रही है और ना ही प्रखंड क्षेत्र में विकास की गति पकड़ रही है। बैठक नही होने से पंचायत में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कौन सी योजना चल रही है हम सदस्यों को मालूम नहीं है।

      बता दें कि पंचायत समिति की पिछली बैठक 7 फरवरी को हुई थी। जिसमें हर तीन माह पर पंचायत समिति की बैठक करने को लेकर सभी सदस्यों ने मुद्दा उठाया था। जिसमें पारित किया गया था कि हर तीन माह पर पंचायत समिति की बैठक की जाएगी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!