इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। स्थानीय इसलामपुर थाना पुलिस ने सरकारी कार्य मे वाधा उत्पन्न करने वाला चार लोगो को गिरप्तार किया।
दारोगा रामाकांत राम ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेमलेट के चलने वालों से चलान रसीद काटा जा रहा था। इसी क्रम में बिना हेमलेट पहने एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। उसके बाइक चालक को भी चलान रसीद काटकर दिया गया।
इसके बाद उन तीन युवकों ने अपने आप को मीडियाकर्मी बताकर फोटो खींचने के साथ हंगामा मचाने लगे। इसके बाद उलझने का प्रयास कर सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न करने लगा।
इस उपरांत तीनों युवक के साथ उनके एक सहयोगी को गिरप्तार कर लिया गया और इस सवंध मे सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न करने की कारवाई करते हुए गिरप्तार चारों युवक को हिलसा कारा भेज दिया है।
गिरफ्तार लोगों में जहानवाद जिला के मुरगांव गांव के नंदन कुमार, कुंदन कुमार, लक्ष्मण कुमार, योगेंद्र चौधरी शामिल है।
मवेशियों का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान शुरु, 36 हजार पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य
थानेदार के वेतन से 4 हजार रुपए बिहार किशोर न्याय निधि में जमा करने का आदेश
देर रात वृद्ध माँ की चपड़ा से काटकर हत्या के बाद पुत्र घर से बाले-बच्चे फरार
मुजफ्फरनगर में विशाल किसान महापंचायत आज, नालंदा से भी पहुंचे हजारों किसान
मंत्री-अफसर की हिदायत के बाबजूद शिक्षण संस्थान वसूल रहे मनमाना शुल्क, विभाग बना अंधा