चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। चंडी-हथकट्टा रोड पर बारा मोड़ के पास एक ई-रिक्शा चालक की अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान धर्मवीर प्रसाद के रूप में हुई है, जिसे बदमाशों ने 5-6 गोलियां मारीं। यह घटना गुरुवार को उस समय हुई, जब धर्मवीर हिलसा कोर्ट से अपने तलाक के मामले में हाजिरी लगाकर अपने गांव गोपी बिगहा लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मवीर प्रसाद का अपनी पत्नी पिंकी कुमारी से पिछले 7-8 वर्षों से तलाक का मुकदमा हिलसा कोर्ट में चल रहा था। गुरुवार को वह अपने ई-रिक्शा से कोर्ट में पेशी के लिए गया था। पेशी के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तभी बारा मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे और धर्मवीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
धर्मवीर के परिजनों ने इस हत्याकांड के लिए उसकी पत्नी पिंकी कुमारी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि पिंकी ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची और अपराधियों के जरिए इसे अंजाम दिलवाया। परिजनों का कहना है कि तलाक के मामले को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते यह वारदात हुई। हालांकि अभी तक इस दावे की पुष्टि के लिए कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है।
घटना की सूचना मिलते ही हिलसा के डीएसपी सुमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे निजी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। लेकिन अभी तक घटना के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में जुटी है।
इस वारदात के बाद चंडी और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस को इस पर सख्ती से लगाम लगानी चाहिए।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। यह देखना बाकी है कि इस हत्याकांड के पीछे की असल वजह क्या थी और क्या परिजनों के आरोपों में सच्चाई सामने आ पाती है। जांच के नतीजे आने तक यह मामला चर्चा का विषय बना रहेगा।
- स्कूल पढ़ने जाने के भय से भाई-बहन ने रची थी अपहरण की गजब कहानी !
- बिजली चोरी जांच दल पर जानलेवा हमला, कई कर्मी जख्मी, साक्ष्य नष्ट
- राजगीर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
- अब राजगीर, बिहारशरीफ और हिलसा के इन मौजों के बढ़ेंगे जमीन रजिस्ट्री शुल्क
- राजगीर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांडः 5 नामजद समेत 10 लोगों पर FIR दर्ज
- शराबबंदीः पुलिस की पिटाई से शराबी की मौत, हंगामा, तोड़फोड़, लाठीचार्ज
- नालंदा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 16 सिंचाई परियोजनाएं मंजूर
- हिरण्य पर्वत का होगा कायाकल्प, मंत्री डॉ. सुनील ने उठाया बड़ा कदम
- अब ईद का खास इंतजार, दुल्हन बनी इस्लामपुर बाजार
- नालंदा पुलिस का बड़ा कारनामा: खुलासा बाद पूरा महकमा हैरान