29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    अज्ञात ट्रक की टक्कर से अहले सुबह शौच को निकली बुजुर्ग महिला की मौत

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के अस्थावां थाना अंतर्गत निजामपुरा गांव के समीप ट्रक की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

    मृत महिला की पहचान अस्थावां थाना के निजामपुरा गांव निवासी श्री यादव की 78 वर्षीया पत्नी रजिया देवी के रूप में की गई।

    परिजनों के अनुसार रजिया देवी रोजाना की तरह सुबह में शौच के लिए निकली थी और सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

    इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक का चालक वाहन समेत मौके से भागने में सफल रहा।