Friday, December 8, 2023
अन्य
    चुनावपरिणाम आते ही चुनावी अदावत शुरु, वोट...

    परिणाम आते ही चुनावी अदावत शुरु, वोट नहीं देने पर महादलितों को पीटा

    थरथरी (नालंदा दर्पण)। पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद राजनीतिक अदाबत सामने आने लगी है। पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने का गुस्सा हारे हुए प्रत्याशी दिखा रहे हैं।

    कुछ ऐसा ही मामला थरथरी प्रखंड में संपन्न हुए मतगणना के बाद खींज सामने आई है।

    थरथरी प्रखंड के जैतपुर पंचायत और चंडी थाना क्षेत्र के राजाबाद में महादलितों का वोट नहीं मिलने से नाराज़ पूर्व पंचायत समिति के पति ने आधा दर्जन महादलितों पर कोहराम मचा दिया।

    महादलितों की पिटाई की गई। यहां तक कि दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग भी की गई।

    पूर्व पंचायत समिति तथा उनके गुर्गे द्वारा पिटाई में आधा दर्जन महादलित घायल हो गये। जिनमें भगत मांझी, उपेंद्र मांझी सहित अन्य लोग शामिल हैं।

    घटना में महादलित लोगों ने आरोप लगाया कि पुरानी चुनावी रंजिश में पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी के पति सुनील राम अपने समर्थकों के साथ महादलित टोला के लोगों को लप्पड़ थप्पड़, लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी।

    महादलित लोगो ने बताया कि पंचायत चुनाव में जबरन वोट देने की बात कही जा रही थी। उस वक्त तो वे लोग डर से हामी भर दिए।

    गिनती के बाद सुनील राम के उम्मीदवार की हार होने के बाद हथियार के साथ महादलित टोला में घुसकर मारपीट की गई।

    मारपीट के बाद हमलोग अपने निर्वाचित मुखिया मुखिया सुदामा मांझी के पास पहुंच कर शिकायत की। मुखिया ने ही चंडी थाना को घटना की जानकारी दी।

    उसके बाद थानाध्यक्ष रितुराज गांव‌ पहुंच कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

    दामोदरपुर बल्धा पंचायत समिति क्षेत्र से मेरी जीत तय : चंदन कुमार

    हथियार तस्करी का बड़ा अड्डा निकला राजगीर, जखीरा समेत तीन धराए

    मुखिया प्रत्याशी को मिल रहा जीत का आश्वासन, पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की भीड़ जारी

    चंडी में शटर उखाड़ कर ज्वेलर्स शॉप में लाखों की चोरी, दुकानदारों में दहशत

    सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत, एक अन्य गंभीर

    संबंधित खबरें

    1 COMMENT

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    - Advertisment -

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!