बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद ज़िले के हालात बदल गया है। जिले के कई नदियां उफान पर है। खतरे के निशान को पार कर गया है।
जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार शनिवार दोपहर अपने लाव लश्कर के साथ नालंदा दौरे पर पहुंचे। वे नालंदा के बिंद, सारे के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।
उन्होंने इसे चिंताजनक बताते हुए बाढ़ की रोकथाम शीघ्र करने और बाढ़ पीड़ित लोगों को हरसंभव सहायता देने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया।
सीएम नीतीश कुमार शनिवार को नालंदा में बाढ़ के हालात का जायजा लेने सड़क मार्ग से पहुंचे।उनके साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा, पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल भी साथ थे।
जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इधर नालंदा के लगभग सभी नदियां उफान पर है। जगह जगह निचले इलाकों में पानी घुस आया है।
बिहारशरीफ-गया मार्ग के दीपनगर के कोसुक में सड़क पर पानी आ जाने की वजह से सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है।
वहीं परबलपुर तथा कतरीसराय इलाके में भी पानी घुस गया है। बिहारशरीफ-हिलसा मार्ग पर भी आवागमन कभी भी बंद हो सकता है।
पंचाने नदी में उफान की वजह से बिहारशरीफ के निचले इलाकों में पानी भर आया है। किसान कालेज के पास सड़क पर पानी बह रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी पानी घुस रहा है।
फिलहाल, सीएम के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हालात पर नजर रखते हुए हर संभव प्रयास में लग गई है।
दामोदरपुर बल्धा पंचायत समिति क्षेत्र से मेरी जीत तय : चंदन कुमार
हथियार तस्करी का बड़ा अड्डा निकला राजगीर, जखीरा समेत तीन धराए
चंडी में शटर उखाड़ कर ज्वेलर्स शॉप में लाखों की चोरी, दुकानदारों में दहशत
सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत, एक अन्य गंभीर
यहाँ उच्चकों की चाँदी, महिला का झोला काटकर उड़ाए नगद-जीतिया-मोबाइल
Comments are closed.