अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      सरकारी उपेक्षा का शिकार राजगीर कन्या मध्य विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण

      राजगीर ( नालंदा दर्पण )। राजगीर अनुमंडल मुख्यालय नगर के उपाध्याय टोला स्थित कन्या मध्य विद्यालय स्थानीय छात्राओं का इकलौता मध्य विद्यालय है, जो स्थानीय अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग की लापरवाही के वजह से अब तक उपेक्षा का शिकार है। इसकी बाउंड्री तक नहीं हो सकी है।

      Encroachment on the land of Rajgir Girls Middle School a victim of government neglect nalandaअपुष्ट खबरों के मुताबिक कन्या मध्य विद्यालय की 17 डिसमिल जमीन है और  अतिक्रमण कारी लगातार चारों ओर से इसका अतिक्रमण करते आए हैं और अब हाल यह है कि इसके दक्षिण स्थित शौचालय की टंकी को मार्ग के अतिक्रमण कारी ध्वस्त कर इस पर सड़क निर्माण करने को तैयार हैं।

      चुकि यह विद्यालय उपाध्याय टोला में अवस्थित स्थित है और इसकी जमीन के अतिक्रमण में इस मोहल्ले के लोग शामिल हैं। हर कोई इस विद्यालयके अस्तित्व को खत्म करने पर उतारु है।

      परिणामस्वरूप टोला को कोई भी आदमी इसका विरोध करने के लिए सामने आने को तैयार नहीं है। वहीं स्थानीय नगर पंचायत, अंचल और अनुमंडल के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं, जो कि व्यवस्था पर सीधे सवाल उठा रहे हैं।

       

      इसलामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान मुखिया प्रत्याशी की सड़क हादसा में मौत

      चुनाव चिन्ह आवंटन की खुशी, बंद कमरा में मुखिया पति-पंचायत सेवक का देखिए बार बाला डांस, वायरल हुआ वीडियो

      सरमेराः नदी में डूबने से 4 बहनों की मौत, अवैध बालू उत्खनन ने ली जान

      ओबीसी कोटा से डीएसपी बनी श्वेता का गांववासियों ने यूं किया स्वागत

      अस्थावां की बेटी को खिजरसराय में जलाकर मार डाला, आरोपी पति शव जलाते गिरफ्तार

       

      5 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!