Home अपराध हिलसा में किसान की गोली मारकर हत्या, भाग रहे हत्यारों की स्कार्पियो...

हिलसा में किसान की गोली मारकर हत्या, भाग रहे हत्यारों की स्कार्पियो पलटी

0
Farmer shot dead in Hilsa, Scorpio of fleeing killers overturned
Farmer shot dead in Hilsa, Scorpio of fleeing killers overturned

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव में बीती देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अपराधियों ने एक 55 वर्षीय किसान विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात अरपा-सुल्तानपुर मार्ग पर पूर्व मुखिया अजित सिंह के ईंट भट्ठा के पास हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने विमलेश को उनके घर से बुलाया और ईंट भट्ठा के पास ले जाकर सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी अपनी स्कॉर्पियो से फरार हो चुके थे।

भागने के दौरान अपराधियों की गाड़ी परवलपुर थाना क्षेत्र में गड्ढे में पलट गई। इसके बावजूद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।

इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटीः गोली लगने से गंभीर रूप से घायल विमलेश को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल और स्कॉर्पियो की जांच करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पारिवारिक विवाद की आशंकाः ग्रामीणों के अनुसार विमलेश के परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि उनके बेटे ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की थी। जिससे परिवार में तनाव बना हुआ था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

हालांकि परिजन किसी स्पष्ट दुश्मनी की बात से इन्कार कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि लिखित आवेदन मिलने के बाद हत्या के कारणों की तह तक जाने की प्रक्रिया तेज होगी।

ग्रामीणों में भय और आक्रोशः इस जघन्य हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले को जल्द सुलझाने का आश्वासन दे रही है।

यह घटना नालंदा जिले में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को कब तक सुलझा पाती है और अपराधियों को कानून के दायरे में लाती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version