Home कतरीसराय प्रेमी युगल ने फिल्मी अंदाज में घर से भागकर मंदिर में रचाई...

प्रेमी युगल ने फिल्मी अंदाज में घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी

0
The loving couple ran away from home in a filmy style and got married in a temple
The loving couple ran away from home in a filmy style and got married in a temple

कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। एक अजीबोगरीब और रोमांटिक घटना ने कतरीसराय थाना क्षेत्र में हलचल मचा दी है। एक प्रेमी युगल ने परिवार की असहमति के बावजूद अपनी शादी को फिल्मी अंदाज में रचाया। दोनों ने घर से भागकर सत्तर किलोमीटर दूर लाल बिगहा स्थित सूर्य मंदिर में पहुंचकर शादी के सभी रस्में पूरी कीं। इस दौरान मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ लग गई, जो प्रेमी जोड़े की शादी को देखने के लिए उत्सुक थे।

प्रेमी युवक रूपेश कुमार और प्रेमिका अंजलि कुमारी की शादी का तरीका पूरी तरह से फिल्मी था। दोनों ने घरवालों से छुपकर अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने का साहसिक कदम उठाया। मंदिर पहुंचने के बाद दोनों ने एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरा और शादी की सभी रस्में पूरी की। इस दृश्य को देख मंदिर में खड़े लोग चमत्कृत रह गए। इस शादी का विवरण तब सामने आया, जब किसी ने दोनों को पहचान लिया और इस बारे में उनके परिजनों को सूचित कर दिया।

बताया जाता है कि रूपेश कुमार, जो पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हाईपुर गांव का निवासी है, अक्सर अपनी बुआ के घर कतरीसराय के अहियाचक गांव आता-जाता था। वहीं, अंजलि कुमारी, जो लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के अगबिल गांव की रहने वाली है, उससे दो साल पहले किसी रिश्तेदार की शादी समारोह में उसकी मुलाकात हुई थी। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई। दोनों ने एक-दूसरे के बिना जीने-मरने की कसम खाई और लगातार मोबाइल पर घंटों बातें करने लगे।

हालांकि, दोनों के परिवारों ने इस शादी के खिलाफ अपनी असहमति जाहिर की। परिवारवालों के विरोध के कारण दोनों ने घर से भागने का कदम उठाया और सीधे मंदिर पहुंचकर शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद दोनों ने अपने परिवारों को सूचित किया। जिसके बाद उनके परिजन मंदिर पहुंच गए।

रूपेश कुमार की बुआ ने इस बारे में बताया कि रूपेश और अंजलि का प्रेम प्रसंग पिछले दो साल से चल रहा था। बुआ ने कहा, ‘मैंने दोनों के परिजनों को सूचना दी। उनका प्यार सच्चा था, लेकिन परिवार की असहमति के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। अब वे शादी के बंधन में बंध चुके हैं’।

यह घटना प्रेमी युगल के साहस और अपने प्यार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जबकि समाज और परिवार के विरोध का सामना करते हुए भी उन्होंने अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए किसी भी तरह की बाधा को पार किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version