बेन (नालंदा दर्पण)। गांव, बाजार की सड़कें, गली, नली अतिक्रमण की चपेट में है। पर इसकी सुध न अधिकारी ले रहे और न हीं प्रशासन। अधिकारी और प्रशासन की बेरुखी के कारण अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
ताजा मामला बेन अंचल व थाना क्षेत्र के नोहसा पंचायत के बालचंद विगहा गांव का बताया जाता है। जहाँ के ग्रामीणों द्वारा अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर एवं क्षेत्रीय विधायक को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्ति की मांग की है। लेकिन महीनों बीत गए पर आजतक किसी ने सुध तक नहीं ली। जिससे ग्रामीणों में अधिकारियों, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है।
बताया जाता है कि सर्वे से 6 डी गैरमजरूआ आम गड्ढा है, जिसमें गांव के 70% घरों का जलनिकासी होता आ रहा है। लेकिन इधर कुछ महीनों से गांव के संतोष कुमार पिता स्व. रामलखन प्रसाद के द्वारा अतिक्रमण कर जलनिकासी अवरुद्ध कर दिया गया है।
इसके अलावा विधायक फंड से की गई ईंट सोलिंग पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर मिट्टी भर दिया गया है। जिसके कारण गलियों में एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो गया है। साथ हीं कई घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है।
ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री को दिए आवेदन में कहा है कि एक माह पूर्व अंचलाधिकारी बेन एवं अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को आवेदन देकर अतिक्रमणकारियों पर कारवाई करने व रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई। लेकिन आज तक इस पर उक्त पदाधिकारियों की ओर से कुछ भी पहल नहीं किया गया है।
आवेदन सौंपने वालों में पंचायत के सरपंच महेन्द्र प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद, परशुराम प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।
- अंततः परिवारवाद से मुक्त हुआ मगध महाविद्यालय, प्रोफेसर शत्रुघ्न प्रसाद बने नए प्राचार्य
- दो दिन पूर्व गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
- दहेजलोलुपों ने मायके से 5 लाख रुपए नहीं लाने पर विवाहिता को मार डाला
- जिलाधिकारी ने द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में आज की इन 10 मामलों की सुनवाई
- दलालों-बिचौलियों का अड्डा बना पावापुरी विम्स अस्पताल, हड्डी वार्ड बनी मिसाल