अन्य
    Tuesday, March 19, 2024
    अन्य

      पनहर पंचायत में जिपस, पंसस, मुखिया, सरपंच के 7 प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे विभिन्न पदों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों का चुनावी जनसम्पर्क तेज हो गया है और इस दौरान वे नियमों की अनदेखी कर मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे है।

      नतीजतन आर्दश आचार संहिता की उल्लघंन करने वाले जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच प्रत्याशी समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

      सीओ अनुज कुमार ने बताया कि पनहर पंचायत के पंचायत समिति प्रत्याशी का बिजली खंभा में और मकान की दिवार पर पोस्टर सटा पाया गया। वहीं सरपंच, जिलापरिषद, पंचायत समिति, मुखिया प्रत्याशियों के पोस्टर दीवार के अलावे वाहनों पर सटे गए। जिनमें लाउडस्पीकर भी लगे थे।

      इस आलोक में एफएसटी पद पर प्रतिनियुक्त के द्वारा बिना अनुमति आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने आरोप में सात प्रत्याशियों के विरुद्ध खुदागंज थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

      जिन चुनावी पत्याशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, उनमें जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी अनुराधा देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मो. महताब, नरेश यादव, दीपक कुमार, मुखिया प्रत्याशी जुही कुमारी, मोनी कुमारी, सरपंच प्रत्याशी निखत प्रवीण, शामिल है।

      इधर थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि मामले की मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

       

      बिजलीकर्मी पुत्र को अगवा कर फोन पर माँगी 50 लाख रुपए की फिरौती

      उर्द्धनग्न युवती का होटल में फांसी लगाते वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

      बच्ची संग गंदी हरकत करते धराया किशोर, हुई पिटाई, पुलिस को सौंपा

      संरक्षण के अभाव में बिखर रहे हैं नालंदा की इस ‘छोटी अयोध्या’ के सुनहरे अतीत

      इसलामपुर में मुखिया प्रत्याशी समेत 55 लोगों पर एफआईआर, 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

       

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!