अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      नगरनौसा प्रखंड में चुनावी हिंसा,रामपुर में ग्रामीण-पुलिस में हिंसक झड़प,खजुरा में थानेदार का वाहन क्षतिग्रस्त, एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोग जख्मी

      नालंदा दर्पण डेस्क। नगरनौसा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं के बीच नौ पंचायतों में कुल 960 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद हो गया है।

      प्रखंड के खजूरा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 19 पर असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया गया। रोड़ेबाजी में नगरनौसा पुलिस का वाहन‌‌ का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में नगरनौसा थानाध्यक्ष भी घायल होने से बाल बाल बच गए।

      वहीं रामपुर पंचायत के तीनी लोदीपुर मतदान केंद्र पर भी वोट देने को लेकर हंगामा हुआ। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कुछ युवक नाराज हो गए। उसके बाद बबाल और बढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंचे।

      नगरनौसा प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान के बाद आखिर के घंटे में कई मतदान केंद्र पर हिंसक रूप ले लिया। जिसके बाद मतदाता दहशत के कारण वोट नही दे पाए। हिंसक झड़प के बाद मतदान केंद्र संख्या 117 व 118 पर सन्नाटा पसरा रहा।

      प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोदीपुर मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग महिला वोटिंग के दौरान साथ में छोटे बच्चे को अंदर जाने से पुलिस ने रोक दिया।

      इस दौरान एक मतदाता ने मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मी से बोला कि किसी मतदाता को अपने बच्चे को साथ अंदर जाने दे रहे है, किसी को रोक रहे है।

      पुलिसकर्मी पर एक प्रत्याशी पक्ष में काम करने का आरोप भी लगाया। जिसपर गुस्साएं पुलिसकर्मी ने युवक को खदेड़ दिया।

      मतदान केंद्र पर हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर भीड़ को तीतर बितर करने को लेकर लाठीचार्ज कर दिया।

      इस लाठीचार्ज में एक ग्रामीण मणिलाल उर्फ झलेन्द्र का सर फट गया। जिसके बाद ग्रामीण उग्र होकर मौजूद पुलिसकर्मी से झड़प हो गया। इस झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल बताया जा रहा है। ग्रामीणों को ज्यादा उग्र देखकर वहां से सभी पुलिसकर्मी भाग गया।

      प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना के बाद मौके पर दलबल कर साथ घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी, एसडीओ के आदेश पर हुई लाठीचार्ज में पांच ग्रामीण लोग जख्मी हो गया। जिसके बाद से मतदान केंद्र पर सन्नाटा रहा।

       

      चौबंद व्यवस्था के बीच नगरनौसा प्रखंड में मतदान जारी, बमपुर और सैदपुर में बने हैं वेबकास्टिंग केन्द्र

      श्री सिद्घपीठ माँ दुर्गा बडी देवी मंदिर में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा शुरु

      ससुर ने प्रसव कराने के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने 2 बच्चों की माँ गर्भवती पत्नी को मार डाला!

      पिकअप  से कुचलकर युवक की मौत के बाद हिलसा-नूरसराय मार्ग पर हंगामा-आगजनी

      दमोदरपुर बल्धा, खजुरा और गोरायपुर पंचायत एक समान, समझिए ये विकास के सरकारी आकड़ें

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!