नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के लोदीपुर, जागो बिगहा, बोधी बिगहा एवं रामघाट देवीस्थान में सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री माँ भगवती सप्त चण्डी पांच कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। इस महायज्ञ के आयोजन को लेकर शुक्रवार को भव्य और दिव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जो पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत माहौल बना दिया।
सुबह आठ बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पीताम्बरी वस्त्र पहनकर आयोजन स्थल पर एकत्रित हुए। इसके बाद श्रद्धालु गाड़ी से पटना जिला के फतुहां स्थित त्रिवेणी गंगा घाट पहुंचे, जहाँ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद गंगा जल को कलश में भरकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
कलश यात्रा में युवतियों और महिलाओं की भी बड़ी संख्या शामिल थी, जिनकी भक्ति से वातावरण पूरी तरह से भक्ति रस में डूब गया। डीजे पर राधा-श्याम के भजन और ‘जय श्री सीता राम’, ‘जय श्री राधे श्याम’ के जयकारों से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम स्थल पर कलश की स्थापना के बाद ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। समिति के सदस्य पूरे समय मुस्तैद दिखे ताकि यात्रा के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो। आयोजन स्थल को भी आकर्षक रूप से सजाया गया था।
संत शम्भू शरण प्रसाद ने बताया कि पूज्य संत पंडित श्री ओमप्रकाश शर्मा द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा, जो गांव के देवीस्थान मंदिर के प्रांगण में होगा।
महायज्ञ के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु तीनों गांव के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में निगरानी और व्यवस्थाएं भी ग्रामीणों द्वारा की जा रही हैं। आगामी दिनों में महायज्ञ के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। जैसे मंडप पूजन, हवन पाठ, संगीतमहाल कथा, देवी प्राण प्रतिष्ठा, महा श्रृंगार, कन्या पूजन और भंडारा यज्ञ विश्राम। इन आयोजनों में आचार्य राजीव पांडेय और यज्ञाचार्य वैदिक मंगल पांडेय भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर भीमसेन पांडेय, पूर्व प्रमुख संजय कुमार, राजमणि कुमार, रामाशीष प्रसाद, राजा कुमार सोनी, संजय कुमार, अखलेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- अब कबाड़ बन जाएंगे 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहन, RR पर लगी रोक
- 15 दिन में नहीं सुधरे तो ऐसे पेट्रोल पंपों के लाइसेंस रद्द होंगे, DM को जांच के निर्देश
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी
- बिहारशरीफ में बनेगा भव्य क्लॉक टावर, नगर को लगाएगा चार चाँद
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन