अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      गोपनीय सूत्रों के हवाले से 32 माले नेता-कार्यकर्ताओं को नामजद कर 100 अज्ञात लोगों पर हुआ FIR

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। थरथरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची की हत्या एवं कथित गैंगरेप मामले में पुलिस लापरवाही को लेकर विगत 12 अगस्त को बिहार शरीफ समाहरणालय गेट पर भाकपा (माले) के विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है और 32 नामजद माले नेता-कार्यकर्ताओं समेत 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

      पटना जिला के आलमगंज थानान्तगर्त नया गांव निवासी पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार चौधरी द्वारा संप्रति पदास्थापन बिहार थाना में भादवि की धारा 147 / 148 / 341 / 323 / 188 / 269 / 170 / 171 / 553 के तहत दर्ज कांड संख्या- 531/21 दिनांकः12.08.2021  के अनुसार भाकपा (माले) नेताओं के उकसावे में आकर प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति हो-हंगामा किया और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।

      दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुअनि आलोक कुमार चौधरी सह बिहार थाना प्रभारी अध्यक्ष को कुछ व्यक्ति ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि भाकपा (माले) नेता मुन्नीलाल यादव प्रदर्शनकारियों को मुख्य रुप से प्रशासन विरोधी नारे लगाने को उकसा रहे थे। काफी समझाने के बाद भी वे लोग मानने को तैयार नहीं थे। जिससे सरकारी कार्य में काफी व्यवधान उत्पन्न हुई।

      इसी बीच काफी संख्या में पुलिस बल को आते देख प्रदर्शनकारी भागने लगे। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग भागने में सफल रहे। बिना अनुमति समाहणालय गेट पर प्रदर्शन करना और सरकार द्वारा दिए गए कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन करना एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना संज्ञेय अपराध है।

      दर्ज प्राथमिकी में भाकपा (माले) नेता मुन्नीलाल यादव ग्राम-कानूपीपर थाना-चंडी, सुबोध सिंह पिता-सुखदेव सिंह, ब्रह्मदेव मोची पिता-नथुनी मोची, गुंजन सिंह पिता-नामालूम, बृजनंदन दास पिता-प्यारे मोची, बिंदेशवर शर्मा पिता-नन्दे मिस्त्री, सुमन कुमार पिता-जगदीश राम मिस्त्री, रजनीश गिरी पिता-संजय गिरी, रंजन रविदास पिता-गरीबन दास, संदीप कुमार पिता-सत्येन्द्र साव, कनक देवी पति स्व. ब्रह्मदेव यादव, लकी पांडेय पिता-स्व. अक्षय पांडेय, सुबोध पंडित पिता-स्व. मंगल पंडित, सुबोध पंडित की पत्नी, श्रीचन्द चौधरी पिता-मिरीच चौधरी, रामदहीन पासवान पिता-रामबालक पासवान, संभु पासवान की पत्नी संगीता देवी, दिनेश पासवान पिता- रामचन्द्र पासवान, विपिन यादव पिता- स्व. ब्रह्मदेव यादव (उपरोक्त सभी बड़ी छरियारी, थाना-थरथरी निवासी), सुखदेव चौहान पिता-ब्रह्मदेव चौहान, रामायाद चौहान पिता-पंचम चौहान, धर्मेंद्र चौहान पिता-महेन्द्र चौहान (उपरोक्त सभी नौनिया बिगहा, थाना-थरथरी निवासी), कॉमरेड पाल बिहारीलाल, रामदेव चौधरी, जयंत आनंद, रिंकु देवी, मनोरमा देवी, शिवशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, बखोरी प्रसाद, गिरिजा देवी, मृत्युंजय गिरी समेत 100 अज्ञात लोगों के नाम शामिल हैं।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!