Home नालंदा High voltage drama in Parwalpur police station: एक पुरुष को दो महिलाओं...

High voltage drama in Parwalpur police station: एक पुरुष को दो महिलाओं ने बताया पति, जानें अजीबोगरीब मामला

High voltage drama in Parwalpur police station: Two women called one man their husband, know the strange case

हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला (High voltage drama in Parwalpur police station) प्रकाश में आया है। मामला परवलपुर थाना से जुड़ा है। जहां दो महिला एक पुरुष और दो बच्चों पर अपना हक जताने पहुंच गई। मामला को शांत करने के लिए दोनों महिला उसके पति और बच्चों को थाना लाया गया। जहां महिला ने घंटों हंगामा किया। महिला थानाध्यक्ष से पति और बच्चों को साथ रखने की गुहार लगाने लगी। दोनों पत्नियां एक पति पर अपना अपना अधिकार जमा रही थी।

दरअसल, परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मई गांव निवासी प्रमिला देवी 4 बच्चों और पति उमेश पाल के साथ पिछले एक वर्ष से रह रही थी। इसी बीच अचानक मंगलवार को उत्तर प्रदेश के एटा की रहने वाली ऊषा देवी उसके घर पहुंच गई और प्रमिला देवी के पति उमेश पाल को अपना पति और उसके दो बच्चों को अपना बच्चा बताने लगी।

इसके बाद एक पति को लेकर दो पत्नी के बीच हंगामा होता देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सभी को थाना ले आई। जहां उत्तर प्रदेश के एटा की रहने वाली ऊषा देवी ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाने लगी कि उसके पति और दो बच्चों को मई निवासी प्रमिला देवी बहला फुसला कर अपने साथ ले आई है। उधर प्रमिला देवी का कहना था कि वह उमेश पाल से शादी की है और अब वह उसी के साथ रहेगी।

इधर प्रमिला देवी पहले से शादीशुदा है एवं उसके दो बच्चे हैं और उसका पहला पति कोई नहीं, बल्कि यूपी के एटा की रहने वाली उषा देवी का भाई है। प्रमिला ने अपने पहले पति को छोड़ दिया और फिर अपने पति के बहन (यानी उषा देवी) के पति से शादी कर ली और अब प्रमिला उसी के साथ रहना चाहती है।

काफी देर तक परवलपुर थाना में ड्रामा चलता रहा और लोगों को यह मामला समझने में काफी देर लग गया। फिर बाद में दोनों बच्चे से पूछा गया कि वह किसके साथ रहना चाहते हैं तो दोनों बच्चों ने अपनी असली मां उषा देवी, जो यूपी के एटा की रहने वाली है, उसे चुना।

इसके बाद पुलिस ने एक बॉन्ड पेपर बनवाया और दोनों बच्चों को उषा देवी असली मां को सुपुर्द कर दिया। पति से भी पूछा गया कि वह पहली पत्नी के साथ जाना चाहता है या दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहता है। इस पर पति ने दूसरी पत्नी प्रमिला देवी के साथ रहने की बात कही और पुलिस उसे भी उसके साथ इच्छा अनुसार भेज दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version