राजगीर (नालंदा दर्पण)। भारतीय सेना और बजाज ऑटो लिमिटेड की साझेदारी में आयोजित 13 दिवसीय डेयर-2 बाइक रैली ने राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय में कदम रखा। यह रैली भारतीय नौसेना के 15 निडर सवारों द्वारा 1649 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए विशाखापत्तनम से अयोध्या तक गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है।
राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचने पर बाइक रैली का भव्य स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय के कैंपस में मैरीटाइम अवेयरनेस ड्राइव और इंटरेक्शन विथ स्टूडेंट्स प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अभय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आर. पी. सिंह परिहार, कमांडर अरविंद कृष्णन, लेफ्टिनेंट विशाल प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट मोहित कुमार समेत कई शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय नौसेना में करियर के अवसरों पर चर्चा हुई। विद्यार्थियों को सशस्त्र बलों में सेवा करने के महत्व और राष्ट्र की सेवा के सम्मान के बारे में बताया गया। बाइक रैली में शामिल पल्सर एनएस 400 जेड की गतिशीलता और साहसिक क्षमता ने युवाओं को रोमांचित किया।
यह साहसिक रैली विशाखापत्तनम से शुरू होकर आईएनएस चिल्का, भुवनेश्वर, जमशेदपुर, रांची, राजगीर और वाराणसी से होते हुए अयोध्या के डोगरा रेजिमेंट में 26 जनवरी को समाप्त होगी। रैली का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों और नौसेना के प्रति जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को प्रेरित करना और 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकता और साहस की भावना को प्रोत्साहित करना है।
इस रैली को विशाखापत्तनम में वाइस एडमिरल समीर सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग अध्यक्ष सुमीत नारंग ने इस पहल को समय की मांग बताते हुए कहा था कि यह भारतीय नौसेना के साहसिक प्रयासों को समर्थन देने और युवाओं को प्रेरित करने का बेहतरीन मौका है।
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा
- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होंगे फर्जी शिक्षकों की निगरानी जांच दस्तावेज
- अब सरकारी अस्पतालों में निजी एजेंसी करेगी पैथो जांच
- करायपरसुराय उपप्रमुख के घर पर गोलीबारी, छुपकर बचाई जान