Home खुदागंज पानी की समस्या को लेकर किया इसलामपुर-खुदागंज मुख्य मार्ग जाम

पानी की समस्या को लेकर किया इसलामपुर-खुदागंज मुख्य मार्ग जाम

0
Islampur-Khudaganj main road was blocked due to water problem
Islampur-Khudaganj main road was blocked due to water problem

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पनहर गांव के निवासियों ने पानी की समस्या से त्रस्त होकर इसलामपुर-खुदागंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सरकारी नल से पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें पीने और घरेलू कार्यों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गांव में केवल एक निजी चापाकल है, जिसका उपयोग भी तभी संभव है, जब खेतों में बोरिंग मशीन बंद हो। इस समस्या के चलते ग्रामीण अपने दैनिक जीवन के लिए पानी की उपलब्धता को लेकर चिंतित हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मौजूद सरकारी जल टंकी का ऑपरेटर मोटर चलाने से इनकार कर रहा है। उनका कहना है कि मोटर चलाने के लिए वेतन न मिलने की शिकायत करते हुए ऑपरेटर ने काम बंद कर दिया है। इससे पानी की समस्या विकराल हो गई है।

ग्रामीणों में शशी कुमार शर्मा, अमित कुमार, सुरज कुमार, मीणा देवी, वेवी देवी, शवना खातुन, शवूजा खातुन और श्रवण सिंह समेत अन्य ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और जाम लगाकर अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाई।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। एक घंटे की बातचीत के बाद ग्रामीण जाम हटाने को राजी हुए। जिसके बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सका।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान किया जाए। ताकि उन्हें और उनके परिवारों को राहत मिल सके। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ऑपरेटर की समस्या का समाधान किया जाएगा और पानी की आपूर्ति जल्द बहाल की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version