नालंदाबिग ब्रेकिंगहादसाहिलसा

इसलामपुरः जेसीबी के चपेट में आने से बीच बाजार डीलर की मौत

Islampur Dealer injured after being hit by JCB condition critical 2इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर बाजार में पटना मुख्य मार्ग पर एक चाय दुकान के पास जेसीबी की चपेट में आने गंभीर रुप से घायल डीलर रामाशीष प्रसाद की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्हें आस पास के लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि घर अतासराय से पैदल इसलामपुर बाजार में जनवितरण दुकान पर जा रहे थे़ कि रास्ते में घटना घट गया है। घायल का दोनों पैर गाडी से कुचला जाने  से हालत गंभीर थी।

इधर दारोगा रामाकांत राम ने बताया कि जेसीबी को वरामद कर लिया गया है। जबकि चालक फरार हो गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

 

 

error: Content is protected !!