इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर बाजार में पटना मुख्य मार्ग पर एक चाय दुकान के पास जेसीबी की चपेट में आने गंभीर रुप से घायल डीलर रामाशीष प्रसाद की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
उन्हें आस पास के लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि घर अतासराय से पैदल इसलामपुर बाजार में जनवितरण दुकान पर जा रहे थे़ कि रास्ते में घटना घट गया है। घायल का दोनों पैर गाडी से कुचला जाने से हालत गंभीर थी।
इधर दारोगा रामाकांत राम ने बताया कि जेसीबी को वरामद कर लिया गया है। जबकि चालक फरार हो गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
- नगरनौसाः सिमेंट लदे ऑटो पलटने से अधेड़ की मौत, मुआवजा को लेकर सड़क जाम
- करायपरसुरायः भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट, 6 लोग जख्मी, 2 गंभीर
- नगरनौसा के कोरारी खंधा में मिला सड़ा-गला शव, प्रेमी ने बहन को छोड़ा तो भाई ने मारी थी गोली
- हदः बिहार शरीफ सदर अस्पताल में मरीज को ग्लूकोज की जगह चढ़ाया पानी !
- पास्को स्पेशल कोर्ट ने 14 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को सुनाई 10 वर्ष की सजा