अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      चंडी प्रखंड में पूरी अक्कीदत के साथ मनाई गई जुम्मा अलविदा की नमाज

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी सहित पूरे प्रखंड विभिन्न के मस्ज़िदों में रमज़ान की आखिरी जुमा अलविदा की नमाज़ पूरे अकीद्दत के साथ पढा गया तथा अमन चैन के लिए दुआ किया गया।

      Jumma goodbye prayers celebrated with full dedication in Chandi block 2रमज़ान का आखिरी जुमा होने के कारण मस्ज़िद में अच्छी खासी नमाज़ियों का भीड़ थी।

      वही छोटे छोटे बच्चों में नमाज़ पढ़ने को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

      रमज़ान माह में पड़ने बाले आखिरी जुमा का खास महत्व है।

      रमज़ान के तीसरे और आखिरी अशरे में की गई इबादत रोजेदारों को जहन्नुम की आग से बचाती है।

      इस अशरे में जो आखिरी जुमा आता है, उसे अलविदा जुमा कहते है।

      पूरे रमज़ान के पाक महीने में रोजेदार अल्लाह की इबादत करते है। अल्लाह का शुक्रिया करते है कि जिसने हमे जिंदगी बख्शी है। नमाज़ पढ़ने बाला व्यक्ति कभी किसी के साथ कुछ गलत नही करता है। अलविदा का नमाज़ लोगों नम आंखों से पढ़ा।

      पांच वक्त की नमाज़ और तरावीह अदा करने से मानसिक रूप से सुकून मिलता है। जुमे के नमाज़ में मौलाना ने तकरीर करते हुए कहा कि ईद की नमाज़ के पहले फितरा जकात निकाल लेना चाहिए।

      फितरा ईद की नमाज़ पढ़ने के पहले जरूरतमंदों के बीच बाट देना चाहिए। जबकि जकात जिसके पास अधिक धन है उस पर वाजिब है। चंडी मस्ज़िद में ईद की नमाज़ सुबह सात बजकर तीस मिनट पर होगा।

      पति को छोड़ 8 साल से प्रेमी संग रह रही 2 बच्चों की माँ की  ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या

      पीएनबी सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े तीन लाख रुपए की लूट

      चंडी अंचल में गजब कारनामा, एक प्लॉट की कट रही दो रसीद, थानेदार भी कर रहा पक्षपात

      अस्थावां रेफरल अस्पताल में जन्मा यह विचित्र बच्चा बना चर्चा का विषय

      हिलसा में स्कूल पर धावा बोल 70 वर्षीय रसोईया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!