Home करायपरशुराय करायपरसुरायः गांवों में यूं बेरोक-टोक जारी है शराब निर्माण-बिक्री  का धंधा

करायपरसुरायः गांवों में यूं बेरोक-टोक जारी है शराब निर्माण-बिक्री  का धंधा

0

करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। करायपरसुराय ईलाके में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री का धंधा नहीं थम रही है ।  

Karaiparsurai Liquor manufacturing sale business continues unabated in villages 2यहाँ न तो शराब की निर्माण पर रोक लग सकी है और न ही उसकी निर्बाध बिक्री पर।

यहाँ रोजाना नए-नए शराब कारोबारी पैदा हो रहे है। इसमें उन्हें अधिक मुनाफा होता है।

पुलिस विभाग की तरफ से सूचना के बावजूद किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है।

ग्रामीणों के अनुसार पुलिस की सांठगांठ इस अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रखा है।

करायपरसुराय थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाका के गली,  मोहल्ले में खुले आम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है। शाम ढलते ही शराबियों की भीड़ जमा हो जाती है।

ग्रामीणों के मुताबिक करायपरसुराय थाना के फुल्लीपर, डियांवा, बेरथु, सलेमपुर, बिन्सा, अब्बुपुर, जलालपुर, वेरमा, पकड़ी समेत दर्जनों गांव परिधि में अवैध शराब का निर्माण व  बिक्री का धंधा चरम पर है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version