Home अपराध कतरीसराय थाना पुलिस ने गाँजा कारोबारी को पकड़कर भेजा जेल

कतरीसराय थाना पुलिस ने गाँजा कारोबारी को पकड़कर भेजा जेल

0

कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। स्थानीय कतरीसराय थाना पुलिस ने सैदी गांव से गुप्त सुचना पर 200 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सैदी गांव निवासी कृष्ण मुरारी सिंह वल्द हरिनंदन सिंह के रूप में किया गया है।

उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि सैदी गांव में एक गाँव व्यक्ति गांजा बेचने के धंधे में लिप्त है। तत्काल सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी के पास से 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। उसे आवश्यक कार्यवाई के साथ जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version