कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। स्थानीय कतरीसराय थाना पुलिस ने सैदी गांव से गुप्त सुचना पर 200 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सैदी गांव निवासी कृष्ण मुरारी सिंह वल्द हरिनंदन सिंह के रूप में किया गया है।
उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि सैदी गांव में एक गाँव व्यक्ति गांजा बेचने के धंधे में लिप्त है। तत्काल सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी के पास से 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। उसे आवश्यक कार्यवाई के साथ जेल भेज दिया गया है।
- राजगीर एसडीओ अनिता सिन्हा का तबादला, सीएमओ के विशेष कार्य पदाधिकारी ओमकेश्वर कुमार ने ली उनकी जगह
- चंडी पुलिस ने ब्राउन सुगर-देशी कट्टा के साथ नगरनौसा प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख के पति और पुत्र को दबोचा
- बिहार पत्रकार संघ की मासिक बैठक में अररिया के पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि
- फुजी फिल्म वेडिंग फोटोग्राफी कार्यशालाः व्यवसाय के साथ एक कला है फोटोग्राफी – दीपक विश्वकर्मा
- बिहारशरीफ में पुलिस ने एक शराबी को मॉब लींचिंग से बचाया, सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, शराबबंदी की खुली पोल