अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      इसलामपुर नगर परिषद के संविदाकर्मियों की गर्दन पर लटकी तलवार, बनी ओहफोह की स्थिति

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। एक तरफ जहाँ इसलामपुर नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक चल रही थी, वही दूसरी ओर बिहार लोकल इम्पलाईज फेडरेशन के बैनर तले सशक्त स्थाई समिति की कर्मचारी विरोधी नीति का विरोध जता रहे थे और संविदा कर्मचारियों से संबंधित प्रस्ताव वापस लेने का मांग कर रहे थे।

      सारे कर्मचारी अपनी एकजुटता दिखाते हुए हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जन समस्याओं को लेकर नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के बोर्ड की बैठक शीघ्र करवाने तथा सशक्त स्थाई समिति की साजिश बंद करने पर जोर दे रहे थे।

      इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सशक्त स्थाई समिति की बैठक में चार कर्मियों के अलावे अन्य के गर्दन पर तलवार लटकने के साथ नगर परिषद के विभिन वार्डों में विकास कार्य करवाने सहित अन्य कार्यों के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है।

      इस तरह सशक्त स्थाई समिति की कार्रवाई से कर्मियों के बीच ओह फोह की स्थिति बन गई है और अब वे वार्ड पार्षदों के बोर्ड की बैठक की आश लगाये बैठे हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!