Home नालंदा जानें नालंदा के किस प्रखंड में कब और कहां लगेंगे नियोजन कैंप,...

जानें नालंदा के किस प्रखंड में कब और कहां लगेंगे नियोजन कैंप, मिलेंगे 27000 तक वेतन

Know when and where employment camps will be held in which block of Nalanda, you will get salary up to 27000

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में 1 अगस्त से 27 अगस्त तक नियोजन कैंप लगाया जायेगा। इसमें 1200 बेरोजगार युवक को रोजगार मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 15,500 से लेकर 27 हजार तक वेतन व अन्य सुविधा मिलेगी।

जिला नियोजनालय के सहयोग से गरीब शिक्षित एवं बेरोजगार युवक को रोजगार देने के उद्देश्य सुरक्षा प्रदान करने वाली एशिया महादेश की सुरक्षा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड की ओर से यह कैंप लगाया जाएगा।

कंपनी अधिकारी के अनुसार यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए है। सुरक्षा जवान का 1000 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर व सीआइटी 200 पद पर बहाली होंगे। इसके लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता सुरक्षा जवान के लिए मैट्रिक पास, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए अभ्यर्थी को छूट, लंबाई 167.5 सीएम (सेंटीमीटर) सुरक्षा जवान के लिए, 170 सीएम, सुपरवाइजर, सीआइटी 165 सीएम अनिवार्य है। सभी मापदंड पूरा करने के बाद लिखित परीक्षा ली जायेगी। चयनित अभ्यर्थी को साथ ही नियुक्ति पत्र भी दी

जायेगी। भर्ती अधिकारी के बताए गए निर्धारित तिथि पर एसआइएस ट्रेनिंग सेंटर बहियार, आरा (भोजपुर) में एक माह का आवासीय ट्रेनिंग दिया जाएगा। ट्रेनिंग के उपरांत उन्हे केंद्र एवं राज्य सरकारी प्रतिष्ठान सचिवालय, लाल किला, ताजमहल, कुतुब मीनार, बड़े-बड़े औद्योगिक क्षेत्र, रेसिडेंसियल अपार्टमेंट, यूनिवर्सिटी, बैंक, एटीएम, मॉल, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन हॉस्पिटल आदि में ड्यूटी दी जायेगी।

जानें किस प्रखंड में कब लगेगा नियोजन कैंपः 01 अगस्त को इस्लामपुर प्रखण्ड परिसर, 02 अगस्त को हिलसा प्रखण्ड परिसर, 03 अगस्त को हरनौत प्रखण्ड परिसर, 05 अगस्त को नूरसराय प्रखण्ड परिसर, 06 अगस्त को एकंगरसराय प्रखण्ड परिसर, 07 अगस्त को अस्थावा प्रखण्ड परिसर, 08 अगस्त को चंडी प्रखण्ड परिसर, 09 अगस्त को सिलाव प्रखण्ड परिसर, 10 अगस्त को रहुई प्रखण्ड परिसर, 12 अगस्त को राजगीर प्रखण्ड परिसर, 13 अगस्त को सरमेरा प्रखण्ड परिसर, 16 अगस्त को गिरियक प्रखण्ड परिसर, 17 अगस्त को नगरनौसा प्रखण्ड परिसर, 19 अगस्त को बेन प्रखण्ड परिसर, 20 अगस्त को करायपरसुराय प्रखण्ड परिसर, 21 अगस्त को परवलपुर प्रखण्ड परिसर, 22 अगस्त को थरथरी प्रखण्ड परिसर, 23 अगस्त को बिंद प्रखण्ड परिसर, 24 अगस्त को कतरीसराय प्रखण्ड परिसर और 27 अगस्त को बिहारशरीफ प्रखण्ड परिसर।

अभ्यर्थियों के लिए जरुरीः अभ्यर्थियों को मैट्रिक का मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर भर्ती स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना है। चयनित अभ्यर्थी को रिजनल ट्रेनिंग सेंटर बहियार (आरा) परिसर में रिपोर्ट की जायेगी। यहां एक माह की ट्रेनिंग जायेगा। ट्रेनिंग के दौरान व्यायाम, सुरक्षा संबंधित क्लासेस, फायर फाइटिंग, अनुशासन एवं अन्य विषयों की जानकारी दी जायेगी। ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की सुविधा कंपनी की ओर से होगी। ट्रेनिंग के बाद देश के विभिन्न राज्यों में ड्यूटी के लिए भेजा जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version