अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      भूमि विवादः चाचा ने भतीजा को मारी गोली, हालत गंभीर, रेफर

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट-गोलीबारी में एक युवक के गंभीर रुप से जख्मी होने की सूचना मिली है।

      पीडित शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि वे मकान वनवा रहे थे कि चचेरे भाई ने कुछ लोगों के बल पर विरोध करने लगा। मना करने पर मारपीट कर गोलीबारी करने लगा। गोली लगने से पुत्र रौशन कुमार घायल हो गया है। जिसे सरकारी अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती करवाया गया, जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया गया है।

      थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पिता के द्वारा थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है और इस मामले के आरोपी चाचा संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच प्रड़ताल की जा रही है।

      इधर भाजपा नेता वीरेंद्र गोप ने कहा कि पीडित द्वारा चार दिन पहले थाना को सूचना दिया गया था कि मकान निर्माण कार्य में कुछ लोग बाधा उत्पन्न करना चाहते है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जो कि काफी निंदनीय है।

      हंगामा शांत कराने पहुंची पुलिस  पर रोड़ेबाजी, चौकीदार जख्मी, 30 नामजद समेत 100 लोगों पर एफआईआर, 3 गिरफ्तार

      क्रेटा कार से शराब तस्करी करते ओरमाँझी में धराया नालंदा का युवक,अवैध-नकली शराब फैक्ट्री का भी खुलासा

      हिलसा अनुमण्डलीय आंचलिक पत्रकार संघ की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

      मवेशी हाट के पास भूमि विवाद को लेकर मारपीट गोलीबारी, तीन जख्मी, दो गंभीर, रेफर

      सरकारी स्कूल को यूं चट कर गए भ्रष्टाचार के कीड़े-मकोड़े, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!