चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड के महकार पंचायत के गौरी गांव के महादलितों के बंदोबस्त जमीन खाली करने को लेकर अंचलाधिकारी द्वारा भेजें गये नोटिस के विरोध में भाकपा माले ने अंचल कार्यालय पर धरना दिया।
वर्षों से बसे महादलित परिवार को उजाड़ने के खिलाफ भाकपा माले का जनाक्रोश प्रदर्शन बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रांगण से निकलकर प्रखंड कार्यालय चण्डी पहुंचा जहां प्रदर्शन सभा में बदल गई।
प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले हरनौत विधानसभा प्रभारी कॉ रामदास अकेला ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में जबसे एनडीए गठबंधन की सरकार आई है तबसे निरीह जनता से हर कार्य के लिए अवैध बसूली किया जा रहा है जिसे भाकपा माले किसी सुरत मे बर्दास्त नहीं करेगा।
श्री अकेला ने कहा की एकतफ सरकार ये कहते हुए नहीं थक रही है की हम भूमिहीनो को 5-5 डी जमीन दे रहे हैं,दुसरी तरफ इनके हीं नेताओं के इशारों पर गरीब को वर्षों से बसे जमीन से उजाड़ने के लिए उतावला है जिसका ताजा उदाहरण प्रखंड क्षेत्र के गौरी गांव में विजय महतो के इशारे पर वर्षो से बसे महादलितों को उजाड़ने की नोटिस जारी किया गया है।
प्रदर्शन को मुख्य अतिथि वक्ता भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य व किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कॉ मुन्नी लाल यादव ने कहा की यह सरकार की नाकामी की दृश्य है जो पुरे प्रदेश में चल रहा है पर मुख्यमंत्री को समझ में नहीं आ रहा है जीरो टॉलरेंस की बात करनेवाले मुख्यमंत्री के प्रदेश में प्रतिदिन हत्या बलात्कार भ्रष्टाचार हो रहा है पर इन्हें भनक नहीं है जो दुर्भाग्य है,आज जब प्रदशर्नकारियों ने ज्ञापन सौंपने प्रखंड कार्यालय गए तो वहां कोई कमर्चारी नहीं उपस्थित थे तब आवास सहायक के कार्यालय में जमा करना पड़ा।
प्रदर्शन व सभा में शामिल भाकपा माले चण्डी लीडींग टीम सदस्य व इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) जिलाध्यक्ष कॉमरेड विरेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीब विरोधी है।एकतफ मुख्यमंत्री हर सभा में कहते हैं कि हम लाखों भूमिहीनो को बसाने का काम किया है पर दुसरी तरफ प्रदेश भर में जल जीवन हरियाली के नाम पर लाखों भूमिहीनों को वेघर सत्ता संरक्षित माफियाओं के इशारे पर कर दिया गया है और लगातार साजिश जारी है जिसका ताजा उदाहरण प्रखंड क्षेत्र के गौरी गांव में वर्षों से बसे महादलित परिवार को सत्ता संरक्षित मफिया विजय महतो के इशारे पर नोटिस देकर उजाड़ने की हुक्म फरमाया गया है जिसे भाकपा माले कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
भाकपा माले ने सीओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग की है कि गौरी गांव के महादलितों को दी गई नोटिस तुरंत वापस लें। गरीबों के काटे गए राशन कार्ड फिर से चालू करने,पीएम आवास योजना में हो रहे लूट पर लगाम लगाने की भी मांग रखीं।
इस प्रदर्शन में संगीता देवी, नगीना मांझी, देवकी मांझी, गीलानी मांझी, सुखनंदन पासवान, हरेन्द्र मांझी, इंदू देवी, कंचन देवी, मारो देवी, सोनमंती देवी, फुलो देवी आदि लोग शामिल हुए।
- भूमि विवादः चाचा ने भतीजा को मारी गोली, हालत गंभीर, रेफर
- हंगामा शांत कराने पहुंची पुलिस पर रोड़ेबाजी, चौकीदार जख्मी, 30 नामजद समेत 100 लोगों पर एफआईआर, 3 गिरफ्तार
- क्रेटा कार से शराब तस्करी करते ओरमाँझी में धराया नालंदा का युवक,अवैध-नकली शराब फैक्ट्री का भी खुलासा
- हिलसा अनुमण्डलीय आंचलिक पत्रकार संघ की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर हुई गहन चर्चा
- मवेशी हाट के पास भूमि विवाद को लेकर मारपीट गोलीबारी, तीन जख्मी, दो गंभीर, रेफर