अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      महादलितों को उजाड़ने की साजिश के विरोध में भाकपा माले का चंडी अंचल कार्यालय पर धरना

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड के महकार पंचायत के गौरी गांव के महादलितों के बंदोबस्त जमीन खाली करने को लेकर अंचलाधिकारी द्वारा भेजें गये नोटिस के विरोध में भाकपा माले ने अंचल कार्यालय पर धरना दिया।

      वर्षों से बसे महादलित परिवार को उजाड़ने के खिलाफ भाकपा माले का जनाक्रोश प्रदर्शन बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर  के प्रांगण से निकलकर प्रखंड कार्यालय चण्डी पहुंचा जहां प्रदर्शन सभा में बदल गई।

      CPIM Male stages dharna at Chandi zone office in protest against plot to destroy Mahadalitsप्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले हरनौत विधानसभा प्रभारी कॉ रामदास अकेला ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में जबसे एनडीए गठबंधन की सरकार आई है तबसे निरीह जनता से हर कार्य के लिए अवैध बसूली किया जा रहा है जिसे भाकपा माले किसी सुरत मे बर्दास्त नहीं करेगा।

      श्री अकेला  ने कहा की एकतफ सरकार ये कहते हुए नहीं थक रही है की हम भूमिहीनो को 5-5 डी जमीन दे रहे हैं,दुसरी तरफ इनके हीं नेताओं के इशारों पर गरीब को वर्षों से बसे जमीन से उजाड़ने के लिए उतावला है जिसका ताजा उदाहरण प्रखंड क्षेत्र के गौरी गांव में विजय महतो के इशारे पर वर्षो से बसे महादलितों को उजाड़ने की नोटिस जारी किया गया है।

      प्रदर्शन को मुख्य अतिथि वक्ता भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य व किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कॉ मुन्नी लाल यादव ने कहा की यह सरकार की नाकामी की दृश्य है जो पुरे प्रदेश में चल रहा है पर मुख्यमंत्री को समझ में नहीं आ रहा है जीरो टॉलरेंस की बात करनेवाले मुख्यमंत्री  के प्रदेश में प्रतिदिन हत्या बलात्कार भ्रष्टाचार हो रहा है पर इन्हें भनक नहीं है जो दुर्भाग्य है,आज जब प्रदशर्नकारियों ने ज्ञापन सौंपने प्रखंड कार्यालय गए तो वहां कोई कमर्चारी नहीं उपस्थित थे तब आवास सहायक के कार्यालय में जमा करना पड़ा।

      प्रदर्शन व सभा में शामिल भाकपा माले चण्डी लीडींग टीम सदस्य व इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) जिलाध्यक्ष कॉमरेड विरेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  सरकार गरीब विरोधी है।एकतफ मुख्यमंत्री  हर सभा में कहते हैं कि हम लाखों भूमिहीनो को बसाने का काम किया है पर दुसरी तरफ प्रदेश भर में जल जीवन हरियाली के नाम पर लाखों भूमिहीनों को वेघर सत्ता संरक्षित माफियाओं के इशारे पर कर दिया गया है और लगातार साजिश जारी है जिसका ताजा उदाहरण प्रखंड क्षेत्र के गौरी गांव में वर्षों से बसे महादलित परिवार को सत्ता संरक्षित मफिया विजय महतो के इशारे पर नोटिस देकर उजाड़ने की हुक्म फरमाया गया है जिसे भाकपा माले कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

      भाकपा माले ने सीओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग की है कि गौरी गांव के महादलितों को दी गई नोटिस तुरंत वापस लें। गरीबों के काटे गए राशन कार्ड फिर से चालू करने,पीएम आवास योजना में हो रहे लूट पर लगाम लगाने की भी मांग रखीं।

      इस प्रदर्शन में संगीता देवी, नगीना मांझी, देवकी मांझी, गीलानी मांझी, सुखनंदन पासवान, हरेन्द्र मांझी, इंदू देवी, कंचन देवी, मारो देवी, सोनमंती देवी, फुलो देवी आदि लोग शामिल हुए।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!