अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      शराब कारोबारी मुन्ना साव को 11 वर्ष की सश्रम कैद समेत  डेढ़ लाख का जुर्माना

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। जिला व सत्र न्यायालय ने शराब कारोबारी मुन्ना साव को 11 वर्ष कारावास सहित डेढ़ लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनायी है। मुन्ना साव रहुई बाजार के स्वर्ग गली मोहल्ला का निवासी है।

      उत्पाद विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार ने जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर तीन माह अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा तय की है। उन्होंने विगत 11 अगस्त को आरोपी मुन्ना साव को बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर दोषी करार किया गया था।

      हालांकि अभियोजन पक्ष से मध्य निषेष विशेष अवर लोक अभियोजक निरंजन प्रसाद सिंह ने सजा निर्धारण पर बहस करते हुए आरोपी को इस अपराध के लिए उम्रकैद के सजा की कोर्ट से सिफारिश की थी।

      बता दें कि रहुई थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्क्षर के फर्द बयान पर उत्पाद मध निषेध अनियम की धारा 30 ए के तहत आरोप दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर 14 अक्टूबर 17 को कोर्ट में रिमांड किया गया था।

      पुख्ता साबूत जुटाने के लिए सअनि रामदेव मंडल सादे लिवास में ग्राहक बनकर आरोपी के पास गये और ग्राहक समझ आरोपी को एक बोतल शराब देते ही पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस छापामरी में उसके घर से 146 लीटर शराब मिली थी।

      शर्मनाकः डीएम-एसपी आवास के पास राह चलते युवती पर दिनदहाड़े तेजाब फेंका, हालत गंभीर

      राजगीर थानेदार दीपक कुमार का तबादला को लेकर अब सड़क पर उतरा स्थानीय गुटबाजी

      पगलाया इसलामपुर थानेदार, राइफल उठा बोला- ‘भागो…,खोपड़ी खोल देंगे, लाश बिछा देंगे’, वीडियो वायरल, जाने पूरा मामला

      नगरनौसा के लोदीपुर गाँव में दो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए

      राजगीरः वार्ड-12 में सड़क को बेतरतीब काटकर नाली निर्माण कार्य से जान-माल का खतरा

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!