अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      पटना से अपहृत प्रोपर्टी डीलर इसलामपुर से वरामद, स्कार्पियो भी जप्त

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना पुलिस ने पटना से अपहृत प्रोपर्टी डीलर को गड़ेरिया बिगहा गांव के पास से वरामद किया है।

      साथ हीं अपहरण के उपयोग में लाए गए स्कार्पियो वाहन को जप्त किया गया है। जबकि पुलिस की भनक मिलते ही सारे अपहरणकर्ता भागने में सफल रहे।

      इसलामपुर थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि रुपए के लेन देन को लेकर बदमाशों ने प्रेपर्टी डीलर आलोक कुमार सिंहा को मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया और उसे जान मारने की घटना की को अंजाम देने की फिराक मे लगे थे कि पुलिस ने मौके पर अपहृत को वरामद कर लिया।Abducted property dealer from Patna recovered from Islampur Scorpio also seized 1

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!