नूरसराय (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल से पुलिस हिरासत में हथकड़ी सरका कर फरार हुए शराब तस्कर को 24 घंटे बाद नूरसराय थाना पुलिस ने अंधना मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमित कुमार उर्फ रविशंकर कुमार थरवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अतवलचक गांव का निवासी है। वह 22 नवंबर को अस्पताल से फरार हो गया था। उसे शराब तस्करी के मामले में बिहार उत्पाद और मद्य निषेध अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत गिरफ्तार किया गया था।
घटना के तुरंत बाद नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया। नूरसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को अंधना मोड़ के पास से धर दबोचा।
सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपी अमित कुमार के खिलाफ नालंदा जिले के विभिन्न थानों में लूट, छिनतई, चोरी और शराब तस्करी से जुड़े पांच गंभीर मामले दर्ज हैं। फरार होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिक कार्रवाई के लिए बिहारशरीफ उत्पाद थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
बता दें कि 22 नवंबर को उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा जब आरोपी का मेडिकल कराने के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया, तब उसने मौके का फायदा उठाकर हथकड़ी सरका कर भाग निकला।
पुलिस के अनुसार उस वक्त उत्पाद विभाग की टीम में सिर्फ एक महिला कॉन्स्टेबल और एक पुरुष कॉन्स्टेबल थे, जो चार आरोपियों को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उसी दौरान यह घटना घटी और तस्कर फरार हो गया था। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था और आरोपी को पकड़ने के लिए जिले भर में चौकसी बढ़ा दी गई थी।
- शराब के नशे में धुत होकर हेडमास्टर-टीचर पहुंचे स्कूल, ग्रामीणों ने टांगकर पहुंचाया थाना
- भारत ने जापान को 2-0 से हराया, 20 नवंबर को चीन से होगा फाइनल मुकाबला
- जानें क्या है न्यू टीचर ट्रांसफर पॉलिसी, पटना हाई कोर्ट ने क्यों लगाई रोक
- अब बिना स्पेशल ट्रेनिंग नहीं होगा शिक्षकों का प्रमोशन
- सक्षमता पास 1.39 लाख शिक्षकों को CM नीतीश देंगे विशिष्ट अध्यापक का तमगा