अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      महादलितों ने प्रशासन से अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने की मांग की

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के मोजफरा गांव के महादलित टोला के तीन दर्जन लोगों ने एक आवेदन पर हस्ताक्षर कर आवेदन सीओ और प्रशासन को देकर अतिक्रमण मुक्त करवाने का मांग किया है।

      ग्रामीण रामचंद्र रविदास, महेश रविदास, सीता देवी, रंजु देवी आदि ने बताया कि दबंगों के द्वारा मकान का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस दौरान नली गली के अलावे सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसके कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर तनाव व्याप्त है।

      इस सबंध में सीओ और प्रशासन को आवेदन देकर यथाशीध्र ठोस कदम उठाने की मांग किया गया है। ताकि अप्रिय घटनाओं पर विराम लग सके।

      खुले में शौच के दौरान पैर फिसलकर मुहाने नदी में गिरने से मजदूर की डूबकर मौत

      नवगठित वार्ड के विरोध में ग्रामीणों ने राजगीर अनुमंडल कार्यालय घेराव किया

      2 साल से घर-वार छोड़कर भटक रहा है भू-माफियाओं के आतंक से भयभीत यह परिवार

      सोहसराय पुलिस ने ऑटो गैंग के 4 नाबालिग समेत 6 लुटेरों को हथियार समेत दबोचा

      कुख्यात मिक्की सिंह को शस्त्र अधिनियम के तहत मिली 3 वर्ष की कठोर कारावास की सजा

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!