अन्य
    Wednesday, November 6, 2024
    अन्य

      संत निरंकारी मंडल ने इसलामपुर बाजार की गलियों में सफाई अभियान चलाया

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार की गलियों में संत निरंकारी मंडल की ओर से सफाई अभियान चलाया गया

      इस दौरान मंडल के इंचार्य सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि गया जिला के सरवहदा बाजार एंव खुशहालपुर गांव की गलियां व सडकों पर लगी कुड़े कचरो को साफ सफाई किया गया और लोगों को साफ सफाई वातावरण मे रहने का संदेश दिया गया। ताकि गंदगी कारण होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लोगों को वचाव हो सके।

      उन्होने कहा कि नर सेवा नरायण पुजा धर्म जोडता है। तोडता नही है।

      इस मौके पर सागर कुमार, कपील प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, फुला देवी, विमला देवी, कारी देवी, उर्मीला देवी, सहित चार दर्जन लोगो ने इस अभियान में भाग लिए। जिसमें महिला-पुरुष शामिल थे।

      खुले में शौच के दौरान पैर फिसलकर मुहाने नदी में गिरने से मजदूर की डूबकर मौत

      नवगठित वार्ड के विरोध में ग्रामीणों ने राजगीर अनुमंडल कार्यालय घेराव किया

      2 साल से घर-वार छोड़कर भटक रहा है भू-माफियाओं के आतंक से भयभीत यह परिवार

      सोहसराय पुलिस ने ऑटो गैंग के 4 नाबालिग समेत 6 लुटेरों को हथियार समेत दबोचा

      कुख्यात मिक्की सिंह को शस्त्र अधिनियम के तहत मिली 3 वर्ष की कठोर कारावास की सजा

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!