अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      बिहार शरीफ कोर्ट के एसीजेएम-5 बने जेजेबी के चर्चित जज मानवेंद्र मिश्र

      अब लहेरी, छबिलापुर व मानपुर थानों के मामलों का करेंगे निपटारा....

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बतौर प्रधान दंडाधिकारी नालंदा जिला किशोर न्याय परिषद अनोखे फैसलों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहे जज मानवेंद्र मिश्रा पांच साल बाद एसीजेएम पांच सह सबजज छह के पद पर योगदान किया।

      वहीं उनके स्थान पर किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी पद पर आशीष रंजन ने भी योगदान दिया। इसके पहले वे न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

      जिला जज डॉ. रमेशचंद्र द्विवेदी के आदेशानुसार उन्होंने अपना योगदान दिया। इनके ऊपर जिला जज के निर्देशों का पालन करने एवं उनके पदचिह्नों पर चलकर पुराने मामले की निपटारे की जिम्मेवारी होगी।

      जज मानवेंद्र मिश्र के जिम्मे अब लहेरी, छबिलापुर व मानपुर थाना से जुड़े मुकदमे होंगे। वे जेजेबी में रहने के दौरान मामले निपटारे में लगातार चार वर्षों तक सूबे में पहले स्थान पर नालंदा को रखे थे।

      यही कारण रहा कि 2016 में उनके के समय में जितने मुकदमे न्यायालय में लंबित थे। स्थानांतरण के बाद भी लगभग उतनी ही संख्या में मुकदमे लंबित हैं।

      प्रेम विवाह बाद आर्थिक तंगी से परेशान ने फांसी लगाई, मौत

      पेड़ पर लटकी मिली युवक का शव, आत्महत्या या हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

      सरकारी जलमीनार को लेकर फायरिंग, महिला को गोली लगी, हालत गंभीर, थानेदार बता रहा मामूली घटना

      लग्जरी कार में यूं तहखाना बना ढोयी जा रही 60 बोतल विदेशी शराब बरामद

      बिहार शरीफ सदर अस्पताल की हालत देख बिफरे नालंदा डीएम, दी कड़ी चेतावनी

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!