अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      नाबालिग-अनाड़ी ऑटो चालक यूं लील रहे जिंदगी, शिक्षक की भी मौत

      नालंदा दर्पण। चंडी थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से सड़क पर मौत बनकर दौड़ रही ऑटो और उसके नाबालिक चालकों पर रोक लगाने में स्थानीय पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिसकी वजह से आएं दिन ऑटो दुर्घटना देखने को मिल रहा है।

      रविवार को एक ऐसे ही नौसिखिए ऑटो चालक की भेंट चढ़े तुलसीगढ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व उप प्रमुख कृष्ण ठाकुर के बाद एक निजी शिक्षक की भी जान चली गई।

      इस ऑटो दुर्घटना में घायल एक निजी शिक्षक भी सोमवार देर रात पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

      IMG 20191203 WA0008
      उज्ज्वल कुमार उर्फ चंदन………

      गौरतलब रहे कि रविवार को नरसंडा से चंडी आ रही एक ऑटो तुलसी गढ़ के पास सड़क पर पलट गई। इस हादसे में तुलसी गढ़ पंचायत के सदस्य और पूर्व उप प्रमुख कृष्ण ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

      जबकि चंडी थाना क्षेत्र के दौलतपुर मिल्कीपर गाँव के उज्ज्वल कुमार उर्फ चंदन जो लालगंज में कोचिंग सेंटर चलाते थे और एक निजी स्कूल के शिक्षक थे, जो चंडी आ रहे थे, बुरी तरह घायल हो गए।

      उन्हें गंभीर हालत में पटना के एक नामी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत नहीं सुधर सकी। सोमवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

      मृतक उज्ज्वल कुमार उर्फ चंदन का चयन रेलवे में हो चुका था और इसी माह उनकी नियुक्ति भी होनी थी। उनके निधन पर निजी स्कूल में एक शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी।

      सीओ ने मृतक पंचायत समिति के आश्रित को दिया चेक:

      सोमवार को चंडी अंचलाधिकारी राजीव वर्मा ने तुलसीगढ मुखिया की पहल पर पूर्व उप प्रमुख की विधवा को चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया। साथ ही मुखिया  मणिकांत मनीष ने बीस हजार रूपये की सहायता प्रदान की।

       

      पानी गर्म करने के दौरान रसोई गैस की चपेट में झुलसकर महिला की मौत

      सीएम नीतीश आज राजगीर से करेंगे ‘हर घर गंगाजल’ का शुभारंभ

      बिहार शरीफ और हिलसा कोर्ट परिसर में यूं पढ़ी गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना

      संविधान दिवस पर स्कूली छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी, लगाए नशा विरोधी नारे

      नगरनौसा थानाध्यक्ष ने संविधान दिवस पर पुलिस साथियों को दिलाई शपथ

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!