दीपावली बाद सभी शिक्षकों की यूं शुरु होगी ट्रांसफर-पोस्टिंग प्रक्रिया

After Diwali, the transfer-posting process of all teachers will begin like this
After Diwali, the transfer-posting process of all teachers will begin like this

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के बीपीएससी शिक्षकों और सक्षमता पास उम्मीदवारों के लिए बड़ी घोषणा की है। राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभाग ने इस सप्ताह एक खास सॉफ्टवेयर तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके माध्यम से दीपावली के बाद सक्षमता पास और बीपीएससी से चयनित शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग का लक्ष्य 31 दिसंबर तक सभी नए स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग पूरी करने का है।

इस नई पहल के तहत महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान पंचायत का ऑप्शन चुनने का विशेषाधिकार दिया जाएगा। जिससे उन्हें अपने सुविधाजनक स्थानों पर नियुक्ति मिल सके। इसके अलावा असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों को भी पंचायत का ऑप्शन उपलब्ध कराने का विचार किया जा रहा है, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं के पास रहकर कार्य करने का अवसर मिल सके। पुरुष उम्मीदवारों के लिए दस अनुमंडलों तक के विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।

शिक्षा विभाग द्वारा एक ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से सक्षमता पास और बीपीएससी से चयनित उम्मीदवारों के आवेदन लिए जाएंगे। जिससे आवेदन प्रक्रिया को सरल और एकीकृत बनाया जा सके। विभाग का कहना है कि सॉफ्टवेयर तैयार होते ही इस सप्ताह इसका प्रारूप जारी कर दिया जाएगा। आवेदन करने की अवधि 20 से 25 दिनों की निर्धारित की गई है। जिससे सभी योग्य उम्मीदवार समय पर आवेदन कर सकें।

सभी शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन रेंडमाइजेशन के जरिए किया जाएगा। ताकि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। आवेदन प्रक्रिया के दौरान सॉफ्टवेयर का 2 से 3 दिनों का ट्रायल भी किया जाएगा। ताकि किसी भी तकनीकी समस्या को दूर किया जा सके।

1 COMMENT

  1. शिक्षा व्यवस्था को जितना बर्बाद कर दिया आपने, अब इससे ज्यादा हो ही नहीं सकता। दो दो घंटे शिक्षक मोबाइल लेकर हाजिरी बनाने के लिए ही घुमते दिखाई देते हैं। जब वे मेंटली टॉर्चर हो गये, तो खाक पढ़ायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.