बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) जिसके बारे में कुछ वर्ष पूर्व तक क्या-क्या भ्रांतियां नहीं फैलाई गयी थी और यही वजह रही कि निजी कंपनियों का बाजार में दबदबा बढ़ा। लेकिन अब जब सभी निजी कंपनियों का टैरिफ बढ़ा तो लोगों को फिर से बीएसएनएल की याद आने लगी।
अच्छी बात यह है कि बीएसएनएल का ना केवल टैरिफ कम है बल्कि नेटवर्क के मामले में निजी कंपनी जियो, एयरटेल और वीआई से बिहारशरीफ शहर में बेहतर सेवा है। यही वजह है कि महज 15 दिनों में सिर्फ बिहारशरीफ नगर में लगभग 4500 लोग अलग-अलग कंपनियों से अपना मोह भंग किया। यानी कि पोर्टेबिलिटी के जरिये बीएसएनएल का दामन थामा।
स्थिति यह हो गयी है कि बीएसएनएल का सिम उपलब्ध नही है। जिसके लिए विभागीय अधिकारी मुख्यालय से यथाशीघ्र सिम की मांग की है। अचानक पोर्टेबिलिटी बढ़ने से बीएसएनएल के अधिकारियों की व्यस्तता भी बढ़ी है। इसके साथ हीं एमएनपी के लिए सिम मंगाने के लिए मुख्यालय को रिक्यूजीशन भेजा गया है।
बीएसएनएल की बात करें तो कुछ दिन पूर्व तक बीएसएनएल के नेटवर्क के प्रति ग्राहकों का रूझान कम था। लेकिन नेटवर्क में सुधार के साथ हीं लोग अन्य कंपनियां छोड़ कर बीएसएनएल से जुड़ने लगे।
बता दें कि पिछले 10 दिनों में निजी कंपनियों की सेवाएं 25 से 30 फीसदी महंगी कर दी गयी, जिसके बाद अचानक बीएसएनएल में पोर्ट करने वालों की कतार लग गयी है। बीएसएनएल द्वारा खासकर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में वर्तमान में 4जी सेवा दी जा रही है।
फिलहाल ग्रामीण इलाकों में 2जी और 3जी की सेवा बहाल है। दूसरी कंपनियों से बीएसएनएल में पोर्ट कराने वाले लोगों में सबसे अधिक शहरी इलाके वाले ही हैं। कारण, बीएसएनएल से जुड़ने पर भी उन्हें ठीकठाक इंटरनेट स्पीड मिल जा रही है।
हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी 4जी सेवा की समस्या है, लेकिन जल्द हीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीएसएनएल की 4जी सेवाओं का पूरा विस्तार कर लिये जाने की योजना है। अभी बीएसएनएल के जिले में 123 मोबाइल टावर है।
अब बीएसएनएल की योजना 246 बीटीएस को अपग्रेड कर 4जी करने की है। जिसपर रोज काम चल रहा है और इस साल के अंत तक पूरे जिले में कंपनी की सभी बीटीएस 4 जी सेवा से जुड़ जायेगा। इसके बाद विभाग 3जी सेवा बंद करेगी और ग्राहकों को 2जी एवं 4जी सेवा सहज मुहैया रहेगी।
- Kharif Marketing Season 2023-24: सीएमआर जमा कराने के काम में तेजी लाएं
- CM Nitish Kumar’s dream agenda Mission Naukri: बिहार में 12 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली
- बिहार का पहला राजकीय खेल अकादमी राजगीर में बनकर तैयार, सीएम करेंगे उद्घाटन
- Patna High Court’s big action: नालंदा DM पर 5 हजार का जुर्माना, JDU नेता पर लगाया था गलत CCA
- फिर बंद हुई राजगीर गंगा-जमुना कुंड की धारा, पर्याप्त वर्षा का इंतजार
सर्विस में अभी कोई सुधार नहीं