बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 (Kharif Marketing Season 2023-24) में की गई धान अधिप्राप्ति के विरुद्ध सीएमआर जमा कराने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशि शंकर सिंह तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने बैठक में शामिल सभी पैक्स अध्यक्षों, व्यापार मंडल अध्यक्षों तथा प्रबंधकों को सीएमआर (चावल) आपूर्ति की गति को तेज करने का निर्देश दिया और कहा कि सीएमआर जमा कराने की तिथि तक हर हाल में राज्य खाद्य निगम को आवश्यक सीएमआर उपलब्ध करायी जाए।
उन्होंने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन पैक्स तथा ब्यापार मंडलों में सीएमआर आपूर्ति में कठिनाई आ रही है, उनके साथ बैठक कर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें।
साथ ही जिन पैक्सों द्वारा पिछले कई दिनों से चावल आपूर्ति वाधित है, उन पैक्सों के गोदामों का भौतिक निरीक्षण करें। इस दौरान गोदामों में भंडारित धान की मात्रा तथा गुणवत्ता की भी जांच करे। भौतिक सत्यापन में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित पैक्स अध्यक्ष तथा कार्यकारी सदस्य पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायें।
इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पैक्स तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष के आलावे सभी निबंधित मिलर आदि उपस्थित थे।
- CM Nitish Kumar’s dream agenda Mission Naukri: बिहार में 12 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली
- बिहार का पहला राजकीय खेल अकादमी राजगीर में बनकर तैयार, सीएम करेंगे उद्घाटन
- Patna High Court’s big action: नालंदा DM पर 5 हजार का जुर्माना, JDU नेता पर लगाया था गलत CCA
- फिर बंद हुई राजगीर गंगा-जमुना कुंड की धारा, पर्याप्त वर्षा का इंतजार
- Recommendation of New Education Policy 2020: सरकारी स्कूलों का जायजा ले रही है एनसीईआरटी की टीम