Home रहुई बिहारशरीफ कोर्ट में मुंशी की पकड़ौआ शादीः 2 साल के प्रेम-प्रसंग से...

बिहारशरीफ कोर्ट में मुंशी की पकड़ौआ शादीः 2 साल के प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला

0
Munshi's forced marriage in Biharsharif court The case is related to a 2-year-old love affair
Munshi's forced marriage in Biharsharif court The case is related to a 2-year-old love affair

यह घटना जबरन शादी और ग्रामीण परंपराओं के बीच टकराव का एक उदाहरण दिख रही है। सवाल उठता है कि क्या ग्रामीण इलाकों में प्रेम संबंधों को लेकर सख्त सामाजिक दृष्टिकोण और जबरदस्ती के ऐसे कृत्य अब भी प्रचलित हैं….?

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कोर्ट मुंशी के अपहरण और जबरन शादी कराने की खबर ने सनसनी मचा दी है। यह घटना रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी मोड़ के पास की है। युवक बिहारशरीफ कोर्ट में मुंशी के पद पर कार्यरत है।

बताया जा रहा है कि युवक बिहारशरीफ कोर्ट में ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था कि उसे भंडारी मोड़ के पास कुछ अज्ञात लोगों ने गाड़ी में खींचकर बैठा लिया और उसे जगतनंदनपुर गांव ले जाया गया। जहां कथित तौर पर उसे बंधक बनाकर पिटाई की गई और फिर दबाव डालकर शादी करा दी गई।

हवनपुरा गांव निवासी युवक के पिता सुरेंद्र यादव ने इस घटना की लिखित शिकायत रहुई थाना में दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को मौके से छुड़ाया और पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा।

उधर, लड़की पक्ष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। लड़की के भाई के अनुसार युवक उनकी बहन से मिलने गांव आता था और सोमवार को भी वह मिलने आया था। ग्रामीणों ने इसे आपत्तिजनक समझा और दोनों की शादी करा दी। मारपीट के आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया।

इस संबंध में रहुई थाना पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। युवक की ओर से लिखित शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल इस घटना ने समूचे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version