बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बतौर प्रधान दंडाधिकारी नालंदा जिला किशोर न्याय परिषद अनोखे फैसलों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहे जज मानवेंद्र मिश्रा पांच साल बाद एसीजेएम पांच सह सबजज छह के पद पर योगदान किया।
वहीं उनके स्थान पर किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी पद पर आशीष रंजन ने भी योगदान दिया। इसके पहले वे न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
जिला जज डॉ. रमेशचंद्र द्विवेदी के आदेशानुसार उन्होंने अपना योगदान दिया। इनके ऊपर जिला जज के निर्देशों का पालन करने एवं उनके पदचिह्नों पर चलकर पुराने मामले की निपटारे की जिम्मेवारी होगी।
जज मानवेंद्र मिश्र के जिम्मे अब लहेरी, छबिलापुर व मानपुर थाना से जुड़े मुकदमे होंगे। वे जेजेबी में रहने के दौरान मामले निपटारे में लगातार चार वर्षों तक सूबे में पहले स्थान पर नालंदा को रखे थे।
यही कारण रहा कि 2016 में उनके के समय में जितने मुकदमे न्यायालय में लंबित थे। स्थानांतरण के बाद भी लगभग उतनी ही संख्या में मुकदमे लंबित हैं।
Comments are closed.