एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। वहां खुले में शौच के लिए बाहर गई एक किशोरी के साथ तीन मनचलों ने छेड़खानी और मारपीट की। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
पीड़िता ने बताया कि करीब 6:30 बजे वह अपनी मामी के साथ शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। इसी दौरान गांव के तीन मनचले युवकों ने उसे गलत नियत से पकड़ने और झाड़ी में खींचने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे। जिससे घबराकर आरोपी भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपियों के घरों पर छापा मारा। लेकिन सभी आरोपी फरार पाए गए।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और इससे पहले भी दो बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पिछली घटनाओं को ग्रामीणों ने आपसी सुलहनामा कर दबा दिया था। लेकिन इस बार मामला गंभीर होने के कारण पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया।
इस घटना से गांव के लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खुले में शौच के दौरान महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा एक बड़ी समस्या है। प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए।
एकंगरसराय थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- जून 2025 तक राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने का आदेश
- शिक्षिका के साथ मारपीट-दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर सवाल
- NH-20 किनारे पेड़ से लटके रहस्यमयी शव की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजनाः आवेदन की तारीख बढ़ी, उठाएं लाभ
- इंडियन आइडल फेम अरुणिता-पवनदीप ने राजगीर महोत्सव में बांधे सुरो की शमां